ओडिशा पुलिस एस आई और ए एस आई परीक्षा


ओडिशा पुलिस  एस आई और ए एस आई परीक्षा से पहले धांधली के चलते परीक्षा रद्द

ओडिशा पुलिस एस आई और ए एस आई परीक्षा से पहले धांधली के चलते परीक्षा रद्द किया गया। आने वाले अक्टूबर ५,६ तारीख को पुलिस चयन बोर्ड तरफ से विभिन्न जिला एस पी कार्यालय में होने वाली प्राथी चयन को रद्द किया गया है।एक विशिष्ट सूत्र से मालूम करने पे पता चला है कि आवश्यक पुलिस विभाग के विभिन्न पदवी जेसे एस आई, ए एस आई,ससत्र वाहिनी, स्टेशन ऑफिसर, अग्निशम और कारागार पदबी परीक्षा से पहले व्यापक मात्रा में दलालों द्वारा मात्राधिक पैसों का लेन देन कारोबार अभियोग आने के बाद इस परीक्षकों पुलिस रिक्वायरमेंट बोर्ड अनिर्धिष्ट समय तक स्थगित किया गया है। इस में बड़ी बात ये है कि इस परीक्षा को एक स्वच्छ निर्मल और उपयुक्त प्राथी चयन करने को लेकर पहले से ही बोर्ड द्वारा पैसे का घूसखोरी बल काम ना हो ।इस बात की कड़ी निर्देश दिए गए थे। लेकिन नौकरी पाने के आस में प्राथी लोग विभिन्न दलाल के शिकार हो चुके हैं ये खबर एक हेल्प लाइन द्वारा पता चला है। ओडिशा पुलिस रिक्वायरमेंट बोर्ड  और से क्राइम ब्रांच के मुख्य को पूरी  इंक्वायरी करने का निर्देश दिया गया है। क्राइम ब्रांच इंक्वायरी कर के ३ लोगों को गिरफ्तार भी किया है और भी   लोग इस में शामिल हैं उनको भी जल्दी काबू किया जाएगा ये बात पता चला है। बड़ी दुख और परिताप की विषय है जो प्राथी अपने उजोल भविष्य को लेकर आस लेके बैठे थे उन लोगों के भविष्य को दलाल के द्वारा अधेरें में धकेल दिया गया है। ना जो प्राथी आने वाले परीक्षा दे पाएंगे ना ही कोई नौकरी इन लोगों को मिल पाएगी और घुस देने के मामले में दोषी ठहराया गए तो  कम से कम १० साल कारागार में कटेंगे। इस लिए आने वाले समय मे जितने भी युवक, युवति प्राथी जो प्रशासनिक परीक्षा दे रहे हैं उन के लिए चेतावनी है। इस परीक्षा समुदाय १लाख ५३ हजार पोस्ट ३०० सेंटर और सभी जिले के एस पी को निर्धारण किया गया था।

सत्यनारायण दलाई 

ओडिशा

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Bhanu Pratap Dixit

भानु प्रताप दीक्षित अबतक टीवी के ऑफिस में कार्यरत हैं। उन्हें पत्रकारिता में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे सीनियर को-एडिटर के पद पर अपनी जिम्मेदारियाँ निभा रहे हैं।

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।