पुलिस उपनिरीक्षक ने बालिका विद्यालय में छात्रों व अभिभावकों को ऑनलाइन गेमिंग व साइबर क्राइम को लेकर किया जागरूक


पुलिस उपनिरीक्षक ने बालिका विद्यालय में छात्रों व अभिभावकों को ऑनलाइन गेमिंग  व साइबर क्राइम को लेकर किया जागरूक

लखनऊ। काकोरी के सरोसा भरोसा में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका में शनिवार के दिन पारा पुलिस ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं और अभिभावकों सुरक्षा आत्मविश्वास और डिजिटल युग में बढ़ते खतरों से बचाव के प्रति संचेत किया गया। पुलिस उपनिरीक्षक सुबे चन्द्र यादव ने अपनी टीम व महिला पुलिस कर्मियों के साथ सरोसा भरोसा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जागरूक कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं व अभिभावक को उनके अधिकार और सुरक्षा के प्रति सजग किया गया है। महिला सशक्तिकरण ऑनलाइन गेमिंग से होने वाले  साइबर क्राइम अपराध जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बताकर जागरूक किया गया। छात्राओं व अभिभावकों को यह भी बताया गया कि सरकार द्वारा सभी हेल्प नंबर शिकायत दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौके पर उपस्थित था।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Rajesh Kumar Siddharth

राजेश कुमार सिद्धार्थ अबतक मीडिया ग्रुप के संपादक-इन-चीफ हैं, जिन्हें 25 वर्षों से अधिक का पत्रकारिता जगत में अनुभव प्राप्त है, और जो अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता से अबतक मीडिया ग्रुप

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।