मास्टरबाग,(सीतापुर)आज 12 रबी उल अव्वल के पावन अवसर पर कसमंडा क्षेत्र के मास्टरबाग, जुडोरा एवं आसपास के इलाकों में हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश की खुशी में ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास और आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को याद करते हुए अमन, इंसाफ और मोहब्बत का संदेश दिया।
त्यौहार की तैयारियों और आयोजन में मोहम्मद आमिर प्रधान मास्टरबाग, मोहम्मद हनीफ, अलाउद्दीन कोटेदार, मतीन और इब्राहिम अली,राजेश कुमार सिद्बार्थ प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस विधानसभा 252 सिधौली सीतापुर,,शैयद अली,मो.उमर सिद्बीकी, की अगुवाई रही। उनके नेतृत्व में समाज के लोगों ने जुलूस निकाला और नात-ए-पाक पेश कर के माहौल को रोशन कर दिया। मस्जिदों और घरों में सजावट की गई तथा बच्चों और युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
वक्ताओं ने कहा कि हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने हमेशा मानवता की सेवा, समानता और भाईचारे का संदेश दिया। उनका जीवन इस्लाम और इंसानियत की मिसाल है। हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज में मोहब्बत, शांति और इंसाफ कायम करना चाहिए।
त्यौहार में मौजूद बुजुर्गों ने बच्चों को समझाया कि यह दिन हमें सिर्फ खुशी मनाने का ही नहीं बल्कि अपनी जिंदगी में नेक रास्ता अपनाने का भी संदेश देता है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब का पैगाम है – “इंसानियत से बढ़कर कोई मजहब नहीं।”
कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही। सभी ने एक-दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी और देश-प्रदेश में अमन-चैन की दुआएँ मांगीं।
"ईद मिलादुन्नबी मुबारक – अमन और मोहब्बत का पैगाम!"
"हजरत मोहम्मद साहब का संदेश – इंसानियत सबसे बड़ा मजहब!"
"भाईचारे और एकता से ही है असली इबादत!"
"मोहम्मद मुस्तफा की पैदाइश – अमन, इंसाफ और बराबरी का निशान!"
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: