कानपुर के गोविंद नगर में लखनऊ से अपनी मां को देखने आई महिला की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसके छत से गिरने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. महिला रिटायर्ड बैंक मैनेजर की पत्नी थी. महिला की बेटी विदेश में है. वहीं उसका बेटा नोएडा के मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता ह


उत्तर प्रदेश के कानपुर के गोविंद नगर इलाके में लखनऊ से अपनी मां को देखने आई महिला की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला की पहचान स्मिता शेट्टी के नाम से हुई है. मृतका रिटायर बैंक मैनेजर की पत्नी थी. महिला की बेटी विदेश में है. वहीं बेटा नोएडा में मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है. फिलहाल स्मिता शेट्टी की संदिग्ध पारीस्थिति में गिरकर मौत हो गई है. मामले में मृतका के भाई ने गोविंद नगर थाना पुलिस को बताया है कि उसके बहन की मौत छत से गिरकर हुई है. महिला के छत से गिरने की घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है.

 

महिला लखनऊ के आशियाना इलाके में रहती थी. उसका पति सुरेश सेठी बैंक ऑफ बड़ौदा से रिटायर्ड हैं. उन्होंने बताया कि परिवार में सब कुशल मंगल चल रहा था. उनका एक बेटा हिमांशु और एक बेटी चारु है. पति सुरेश ने बताया कि उनकी पत्नी स्मिता 30 अगस्त को अपनी मां के बीमारी के बारे में सुनकर उनसे मिलने आई है. जो की कानपुर के गोविंद नगर ब्लॉक साथ में रहती हैं. घटना के समय घर में मृतका की मां मौजूद थी.

भाई ने क्या कहा?

मृतका स्मिता के भाई मनोज अरोड़ा ने बताया कि मैं उनका छोटा भाई हूं. घटना जब हुई इस वक्त मैं दुकान में था और एक बहन और मेरी पत्नी बाजार गए हुए थे. उन्हें घटना की जानकारी आस पड़ोस के लोगों से मिली. उन्होंने बताया कि स्मिता मां को देखने पहले आ गई थीं. उसके कहने पर छोटी बहन भी बुधवार को इलाहाबाद से कानपुर घर पहुंची थी.

मिला गिरने का सीसीटीवी

पूरी घटना गुरुवार दोपहर के समय की है. उसने कहा कि मैं मौके पर पहुंचकर पुलिस को बुलाया और उनको पूरी जानकारी से अवगत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले में मिले सीसीटीवी फुटेज में स्मिता का छत से जमीन पर गिरते हुए वीडियो कैद हुए हैं. इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन जब तक स्मिता को उठाया गया तब तक उनकी तड़पकर मौत हो गई थी.

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल घटना को लेकर परिवार वाले असमंजस में हैं कि आखिरकार स्मिता ने सुसाइड क्यों किया. वहीं दूसरी ओर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह छत से गिर गई है. फिलहाल पुलिस घर के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरा के फुटेज चेक कर रही है. पुलिस का मानना है कि बिना किसी पुख्ता सबूत के कुछ कह पाना असंभव है.

गोविंद नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतका स्मिता के भाई मनोज ने उनके छत से गिर जाने की जानकारी दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है. घटना है या दुर्घटना कुछ भी कह पाना मुश्किल है.

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।