उत्तर प्रदेश के बलिया में एक युवती को उसके ससुराल वालों ने उसके बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ लिया, जिसके बाद ससुराल वालों ने बहू और उसके बॉयफ्रेंड दोनों की जमकर पिटाई की. फिर पंचायत बुलाई गई, जिसमें दोनों की शादी कराने का फैसला हुआ. युवती की शादी महज तीन महीने पहले ही हुई थी और शादी के तीन महीने बाद ही वह अपनी ससुराल में रात को अपने बॉयफ्रेंड की बाहों में पकड़ी गई.
ये मामला बलिया के मनियर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां बड्सरी जागीर गांव में एक नई नवेली दुल्हन ने अपने पति के गैर मौजूदगी में ससुराल में बॉयफ्रेंड को बुला लिया, लेकिन तभी उसके ससुराल वालों ने दोनों को साथ में पकड़ लिया. इसके बाद युवती के बॉयफ्रेंड की गांव वालों ने पिटाई की, फिर पंचायत में बॉयफ्रेंड के साथ बहू की शादी कराने का फैसला हुआ. बहू और उसके बॉयफ्रेंड के घर वालों को भी पंचायत में बुलाया गया.
साथ रहने की करने लगे बात
ग्राम प्रधान कमलेश सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. शादीशुदा युवती का प्रेमी रात को 10 बजे हमारे गांव में उससे मिलने आया था, जिसे देखकर लगभग 100 लोगों ने उसे घेर लिया और चारपाई से बांध दिया. इसके बाद जब युवती और उसके प्रेमी से पूछा गया तो दोनों ने साथ रहने की बात कही. फिर दोनों की शादी करा दी गई और पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई.
प्रेमी के साथ रहने की जिद
लड़की की सास ने कहा कि हमने बहू को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी. इस बार हमने प्रधान कमलेश सिंह को बुलाकर बहू की शादी करा दी और उसे उसके प्रेमी के साथ भेज दिया. वहीं प्रेमी ने बताया कि दोनों का शादी से पहले से अफेयर चल रहा था और बहाना बनाते हुए कहा कि मैं दवा देने आया था. लड़की की शादी तीन महीने पहले ही उसके मामा के लड़के के साथ हुई थी.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: