अब तक न्यूज़ एक तरफ प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी दावे करती है वहां दूसरी और के बीचों-बीच कॉलोनी के मुख्य द्वार पर खुलेआम शराब करो हो रही है


अब तक न्यूज़ एक तरफ प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी दावे करती है वहां दूसरी और के बीचों-बीच कॉलोनी के मुख्य द्वार पर खुलेआम शराब करो हो रही है ऐसे ही एक मामला सिलिकॉन सिटी में गेट के बाहर सामने आया जहां नई दीप श्री टिफिन सेंटर के आड़ में अवैध रेस्टोरेंट हुआ ढाबा संचालित किया जा रहा है जो शराब का अड्डा बन बन चुका है ढाबे में शराब खोलो करते हुए शराबियों को होने सुविधा पूर्वक शराब खुली करते की सिलिकॉन सिटी कॉलोनी के में गेट पर नई दीप श्री टिफिन सेंटर रेस्टोरेंट कराई जा रही है अवैधता के रूप में करने पर संचालित है शराब कोड नहीं करने के बाद कई रेवासी लौट गए लेकिन अगले दिन देवासी खुद ग्राहक बनकर रेस्टोरेंट और दबे में पहुंचे तो वहां दर्शन शराब पीते नजर आए मेरे वासियों ने इस वीडियो बनाकर बना लिया रेवासियों का कहना है कि हां कॉलोनी में के में गेट के बाहर राजी मर्जी के सामग्रीय जैसे सब्जी मंडी शराब दुकान आदि दुकान लगती है जहां सैकड़ो महिला है रोजाना खरीदी करने जाती है और रेस्टोरेंट हुआ दावे में नशे के दूध शराबियों पर आए दिन महिलाओं से छेड़छाड़ और अभिस्ता करते हैं देखे जा रहे हैं स्थानीयश दीप श्री टिफिन सेंटर लेकिन यह एक बीयर बार बना हुआ है कई बार इनकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन ना तो आबकारी विभाग ने ही और राऊ पुलिस ने भी अब तक कोई करवाई थी कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर से करेंगे शिकायत    राऊ थाना क्षेत्र में यहां पहले मामला नहीं है क्षेत्र में स्थानिक बल्ले बल्ले राऊ गोल चौराहा के पास महाराजा ढाबा नमक बैठकर शराब पिलाई जाती है  में पिछले दिन चल रहे हैं शराब पुरी का एक रेवासी द्वारा विरोध करने पर ढंबा संचालक और कर्मचारियों ने उसकी जमकर पिटाई कर जो पुलिस को नेक्स्ट के करने के यह सब सिलिकॉन सिटी में गेट के सामने संचालित हो रहा है का स्थानीय परेशान यह होने वाले हंगामे के निवासियों का आना-जाना दुश्वार हो गया है वह आबकारी और पुलिस को शिकायत करते हैं तो आबकारी और पुलिस पत्रकारों के नंबर भी ब्लैक लिस्ट कर देती है द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाने की संगठन है नहीं है कर सकते रेवासी आप कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने की तैयारी में है शेर के राऊ राजेंद्र नगर तेजाजी नगर यशपाल ढाबाअधिकांश थाना क्षेत्र में इस वाइन शॉप के आसपास अवैध आते संचालित के हो रहे हैं इसके अलावा इन थानों क्षेत्र में आने वाले लगभग राऊ मै ढाबे शराब परस जाती है हो रही है लेकिन प्रशासन आंखें बंद कर बैठा है आबकारी विभाग को कमिश्नर मिली भगत एवं पुलिस अनुशासन को चलाने की रेस्टोरेंट के नाम पर शराबियों का अड्डा बन जा रहा है जैसे ही महाराजा ढाबा बायपास रोड पर उल्लेखों में की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भर में सार्वजनिक स्थान पर शराब को रोकने के लिए आते परफेक्ट प्रतिबंध लगाया दिया था इसके बावजूद ढाबा और रेस्टोरेंट हार्ड में बदलने से नशाखोरी चल रही है ऐसे में सवाल यह है कि क्या पुलिस या आपका आबकारी अवैध गतिविधियों पर नजर नहीं रख रही है क्या आबकारी विभाग सिर्फ कागजों पर कर रही है क्या महिलाओं को सुरक्षा नहीं नेताओं के भाषण के नेशन तक सीमित रह गए जब इस मामले में acp के संज्ञान में मामला दिया गया लेकिन उन्होंने भी कहा कि 2 दिन के अंदर करवाई करोगे लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई चल रहा है खुलेआम शराब का खुला कारोबार

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।