15 August Shayari: 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी: “मिट्टी की है जो खुशबू, हवा में घुली है, ये मेरी पहचान है, जो भारत में पली है.”
हर एक दिल में हिंदुस्तान है, राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है। भारत मां के बेटे हैं हम, इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
बनी हुई गौशाला में 100 से भी ज्यादा गायों के मिले शव
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है ,
ग्राम प्रधान और कर्मचारियों की मिलीभगत और अनंधेखी के कारण गौशाला में 100 गायो की मौत हो गई यह गायो शाला गांव के पास मे वनी है जो कि ग्राम प्रधान के देख रेख मे चल रही थी गाँव के लोगों ने बताया है जो भी गाय की मौत होती है तो ग्राम प्रधान उनके शव को जगल या फिर झाड़ियो मे फिकवा देते है जिससे लोगों को विमारियों का सामना करना पढ़ता है100 जादा गायो मौत की सूचना नजदीकी पुलिस थाने मे दी गई .. तो हड़कम्प मंच गया मौके पर पहुँची क्योड़िया थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर जे सी बी द्वारा गड्ढा खोद कर उनको दफनाया गया गाँव वालों का कहना है ग्राम प्रधान साहित कर्मचारी पर कार्यवाही की जाये
जिससे आगे चल कर कभी गौशाला किसी गाये की मौत न हो साथ ही योगी सरकार से माँग करते हुए गायो की देख रेख करने व चारा खिलने वाले को रख दिया जाये
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
हर एक दिल में हिंदुस्तान है, राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है। भारत मां के बेटे हैं हम, इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
Independence Day Quotes in Hindi: भारत अपने 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। देशभर भी आजादी के जश्न की तैयारियां चल रही है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी में राष्ट्रभक्ति की भावना ने जोश भर दिया है। आजादी का ये महोत्सव हमें अपने संघर्ष और वीर शहीदों की याद दिलाता है,
राजेश कुमार सिद्धार्थ – प्रमुख आंदोलन (तिथियाँ और स्थल सहित)
Leave a Comment: