Independence Day Quotes in Hindi: भारत अपने 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। देशभर भी आजादी के जश्न की तैयारियां चल रही है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी में राष्ट्रभक्ति की भावना ने जोश भर दिया है। आजादी का ये महोत्सव हमें अपने संघर्ष और वीर शहीदों की याद दिलाता है,


Independence Day Quotes in Hindi: भारत अपने 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। देशभर भी आजादी के जश्न की तैयारियां चल रही है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी में राष्ट्रभक्ति की भावना ने जोश भर दिया है। आजादी का ये महोत्सव हमें अपने संघर्ष और वीर शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज हम आपके लिए कुछ शायरियां लाए हैं, जो आपके अंदर देशभक्ति की लौ को और तेज कर देंगी।

 

Independence Day Quotes in Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर पढ़ें ये शायरियां

1. देशभक्तों से ही देश की शान है, देशभक्तों से ही देश का मान है, हम उस देश के फूल हैं यारों, जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
2. फिर से खुद को जगाते हैं, अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं, याद करें उन शूरवीरों की कुरबानी, जिनके कारण हम स्वतंत्रता दिवस का आनंद उठाते हैं।
3. बहुत लंबा चला संघर्षों की डगर, आखिर पा ही लिया आजादी की नगर, आज अपना है स्वतंत्रता, अपना है संविधान।
4. दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है, सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है।

5. वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये, मां के कुर्बान लालों की निशानी हैं ये, यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना, देश है कीमती, उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना !!
6. भारत के स्वतंत्रता का, सारे जग में है मान, दशकों से खिल रही है, उसकी अद्भुत शान, सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास का, इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास !

Independence Day Quotes In Hindi 3

Independence Day Quotes in Hindi

7. ये आन तिरंगा है, ये शान तिरंगा है, अरमान तिरंगा है, अभिमान तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है! स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
8. मुकुट हिमालय, हृदय में तिरंगा, आंचल में गंगा लायी है, सब पुण्य, कला और रत्न लुटाने, देखो भारत माता आई हैं!

9. आज सलाम है उन वीरों को, जिनके कारण ये दिन आता है, वो मां भी खुशनसीब होती है, बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है!
10. दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत, मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी। स्वतंत्रता दिवस की बधाई !

11. आन देश की शान देश की देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा हमारी यह पहचान है।
12. चाह नहीं, मैं सुरबाला के गहनों में गूंथा जाऊं। चाह नहीं, प्रेमी-माला में बिंध प्यारी को ललचाऊं। चाह नहीं, सम्राटों के शव पर, हे हरि, डाला जाऊं। चाह नहीं, देवों के सिर पर चढूं, भाग्य पर इठलाऊं। मुझे तोड़ लेना वनमाली! उस पथ में देना तुम फेंक। मातृ-भूमि पर शीश चढ़ाने। जिस पथ जावें वीर अनेक ।

13. मैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला, मेरे वतन जैसी ना जमीं, ना कोई आसमां मिला !
14. बहुत लंबी चली संघर्षों की डगर आखिर पा ही लिया आजादी का नगर आज अपना है स्वतंत्रता, अपना है संविधान।
15. चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें, शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें, जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर, चलो आज देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।

Independence Day Quotes In Hindi

Independence Day Quotes in Hindi

16. न पूछो जमाने को क्या हमारी कहानी है हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं! स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

17. कोई न छोड़ पाए रिश्ता हमारा ऐसा कि कोई न तोड़ पाए दिल एक और एक जान है हमारी यह हिंदुस्तान शान है हमारी।
18. गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा Happy Independence Day !
19. जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत।
20. चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।