किरण हॉस्पिटल की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिवर रखा गया जिसमे करीब 600 लोगो ने मधुमेह , रक्तचाप और नेत्र जांच , फिजिशियन और डेंटल और गायनोकोलोजी डिपार्टमेंट द्वारा सेवा ली गई और आयुष्मान कार्ड तथा वय-वंदना योजना कैम्प का लाभ लिया..
सुरत गुजरात
सूरत गोडादरा विस्तार के खोङियार रेसीडेंसी में नागदा ब्राह्मण और क्षत्रीय समाज वाङी में आज लिम्बायत विधायिका संगीता बेन पाटिल के जन्मोत्सव को आज सेवा दिवस के रूप में मनाया...
किरण हॉस्पिटल की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिवर रखा गया जिसमे करीब 600 लोगो ने मधुमेह , रक्तचाप और नेत्र जांच , फिजिशियन और डेंटल और गायनोकोलोजी डिपार्टमेंट द्वारा सेवा ली गई और आयुष्मान कार्ड तथा वय-वंदना योजना कैम्प का लाभ लिया..
कार्यक्रम का प्रारम्भ विधायक द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
समत्वम फाउंडेशन के संस्थापक विक्रम सिंह शेखावत ने कहा की समत्वम फाउंडेशन का लक्ष्य..
विस्तार में रहने वाले सभी लोगो को सरकार द्वारा चल रही शिक्षा , चिकत्सा और रोजगार जैसी मूल भूत सुविधाओं का लाभ दिलाना है तथा महीला सशक्तीकरण व आत्मनिर्भरता को बढावा देना है...
संस्था के रामअवतार पारीक ने बताया कि आने वाले दिनों में संस्था द्वारा विस्तार में रहने वाले सभी बंधुओं को जाती,पंथ,भाषा, क्षेत्र से ऊपर उठकर नौजवानों को स्किल डेवल्पमैंट द्वारा स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है और साथ साथ विस्तार के सभी बंधुओ का आयुष्मान कार्ड आदि बनवाकर सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देना है...
संगीता बेन पाटिल ने फाउंडेशन के सेवा कार्य की सराहना करते हुए..सभी सेवाकिय संस्थाओं से जरुरतमंद लोगों की सतत सेवा करने का आह्वान किया तथा सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया..
कार्यक्रम में विस्तार के बीजेपी कार्यकर्ताओं व गणमान्य प्रबुध जनों के साथ साथ समत्वम फाउंडेशन के सैकङो कार्यकर्ताओं ने प्रीतिभोज साथ में लिया...
(रिपोर्टर पुखराज वैष्णव )
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: