बिहार में मतदाता सूची संशोधन को लेकर विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग 80% सत्यापन का झूठा दावा कर रहा है. तेजस्वी यादव ने फर्जी फिंगरप्रिंट और फॉर्म जमा करने के सबूत दिखाए हैं. उन्होंने आयोग पर अनियमितताओं और राजनीतिक दखल का आरोप लगाया है, साथ ही दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में पारदर्शिता क


बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन मामला थमता दिखाई नहीं दे रहा है. विपक्ष लगातार सरकार और चुनाव आयोग पर हमलावार है. आज राजधानी पटना में महागठबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मतदाता पहचान पत्र सत्यापन में व्यापक अनियमितताओं का आरोप लगाया. उन्होंने चुनाव आयोग के दावों को चुनौती देते हुए कहा कि 80% सत्यापन का दावा झूठा है और फर्जी फिंगरप्रिंट और फॉर्म जमा करने के सबूत दिखाए हैं. ये केवल टारगेट पूरा कर रहे हैं.

 

तेजस्वी यादव ने कहा की इलेक्शन कमीशन ने कल प्रेस नोट जारी किया है और कहा है लगभग 80 परसेंट से अधिक लोगों के वोटर आईडी का सत्यापन हो गया है. फॉर्म भी जमा हो गए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा हम लोग बैठे है? यहां अभी तक हमलोगों का नहीं हुआ है. इस दौरान तेजस्वी ने एक फोटो दिखाया जिसमें देवघर में वोटर सत्यापन के फॉर्म में जलेबियां बनती दिखाई जा रही हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा की जब इलेक्शन कमीशन दावा कर रही है कि लोगों का सत्यापन 80 परसेंट हो गया तो ये क्या है? उन्होंने कमियां गिनाते हुए कहा की आयोग ने 80 परसेंट लोगों के गन्ना के पत्र का सत्यापन किया गया है. बिना मतदाता से पूछे BLO फर्जी तरीके से लोगों के फिंगरप्रिंट लगाकर पत्र भरा जा रहा है .

इलेक्शन कमीशन कोई नया अपडेट नहीं दे रहा- तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि इलेक्शन कमीशन ने प्रेस रिलीज में कहा कि दस्तावेज बाद में भी लिए जा सकते है, लेकिन इसको लेकर कोई SOP जारी नहीं किया गया. सुप्रीम कोर्ट के वर्डिक्ट के बाद भी इलेक्शन कमीशन कोई नया अपडेट नहीं दे रही है. इलेक्शन कमीशन कुछ नहीं बता रहा है. इलेक्शन कमीशन ने अब तक ये नहीं बताया कि बिना दस्तावेज के लोगों का सत्यापन कैसे किया है.

सबको परेशान किया जा रहा- यादव

आयोग की तरफ से राजनीति भागीदारी का उल्लेख कर रही है, लेकिन ये नहीं बता रही की विपक्षी दलों के BLO को सूचित नहीं किया गया है. तेजस्वी ने कहा की BLO पर 50 परसेंट अधिक अपलोड करने का आरोप है, लेकिन अब तक आयोग के द्वारा कुछ नहीं बताया जा रहा है. अपलोडिंग के दौरान , सर्वर फेल है , अपलोडिंग नहीं हो रहा है और पेपर्स समिट नहीं हो रहे है. इस वजह से BLO को परेशानी हो रही है और लोगों को कुछ बताया नहीं जा रहा है.

चुनाव आयोग और DM के बयान अलग-अलग

चुनाव आयोग कहता है डॉक्यूमेंट लगेगा और DM साहब कहते है बिना डॉक्यूमेंट के भी सत्यापन करें. अब केवल संख्या को पूरा करने पर DM और आयोग लगा है , ये केवल ऑय वाश है. ये पीएम मोदी के निर्देश पर ये बूथ में कितने वोटर्स है वो निकाल रहे है. सुप्रीम कोर्ट में भी केस है , इस बार बिहार में आर-पार होगा , बिहार के लोग अलर्ट हैं.

रोटी जरूर सरकार छीन वोट नहीं- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि यहां 90 परसेंट लोग पिछड़े वर्ग है. इनकी रोटी जरूर सरकार छीन सकती है, लेकिन वोट का अधिकार नहीं छीन सकती है. वही तेजस्वी यादव ने कहा कि आयोग कह रही है 80 परसेंट डेटा अपलोड हो गया है. तो बताएं की कौनसे जिलों से कौनसे विधान सभा से कौन से ब्लॉक में हुआ है. इसकी जानकारी भी आयोग की तरफ से नहीं दी जा रही है.

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।