पचास वर्षीय महिला को कार ने मारी टक्कर उपचार के दौरान हुई मौत
राघवेंद्र सिंह अब तक न्याय जनपद औरैया
शासन प्रशासन का नही है खौफ, खुलेयाम दुकान चला रहे है मनमानी
गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत पिपरौली बाजार ब्लाक मुख्यालय से लेकर कटसहरा बाजार तक हर चौराहे पर खुलेआम मुर्गा मछली और कही कही बकरे भी काटे जारहे है।जिससे रोड पर चलने वाले यात्रीयो को घोर असुबिधा का सामना करना पड रहा है।बहुत से लोग नाक बन्द कर के किसी तरह दुकान पार करते है।यह पुनित कार्य गीडा, पिपरौली, बोक्टा, जिगिना, भीटी, हरपुर, कटसहरा, पचौरी,आदि चौराहो पर धड़ल्ले से हो रहा है।आमजन कि शिकायत पर प्रशासन ने पिछले सप्ताह इन दुकानदारो के खिलाफ कार्यवाही किया था कुछ दुकाने तो बन्द हुई लेकिन कुछ ऐसे दुकानदार है जो प्रशासन और शासन के आदेश दोनो को नही मानते और अपनी मनमानी कर रहे है।सुत्रो के हवाले से मिली खबर के मुताबिक जिगिना चौराहे पर बृज के उत्तर तरफ तीन चार दुकाने है जो डेली खुलती है। उन्हे प्रशासन से कोई डर नही है,इसी कड़ी मे कटसहरा पचौरी चौराहे पर भी कुछ दुकाने खुल रही है।इसे प्रशासन अगर समय रहते तत्काल बन्द नही करवाती है, तो धीरे धीरे सारी दुकाने पुर्बवत कि भांति खुलने लगेगी, जिससे शासन का आदेश प्रशासन का परिश्रम सब ब्यर्थ जायेगा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
राघवेंद्र सिंह अब तक न्याय जनपद औरैया
रिपोर्ट क्रांति मिश्र/आनंद सागर मिश्र/अब तक न्याय बहराइच
एकता मंच ने रायगढ़ शहर के शासकीय कन्या उच्च विद्यालय के सामने पूजा समिति
Leave a Comment: