प्रधान जनक दुलारी के अनुरोध पर सम्राट अशोक महान अमृत सरोवर पर पौध रोपण करने पहुचे ब्लाक प्रमुख रमाकर पाण्डेय
रिपोर्ट क्रांति मिश्र/आनंद सागर मिश्र/अब तक न्याय बहराइच
राघवेंद्र सिंह अब तक न्याय जनपद औरैया
जनपद औरैया से कोतवाली औरैया क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 19 शंकर होटल मिहोली के पास बिचोली गाँव की रहने वाली वेदवती पत्नी राकेश कुमार दोहरे उम्र लगभग 50 वर्ष खेत पर मजदूरी का कार्य करने के लिए गई हुई थी! दोपहर के लंच की छुट्टी के समय खाना खाने के लिए अपने घर आते समय रोड पार कर रही थी!कि औरैया की ओर से आ रही तेज गति व लापरवाही से चलते हुए बैंगन आर कार न0 यू पी 79ए ई 7818 चालक ने जोरदार टक्कर मार दी! आसपास की लोग घटना को कुछ समझ पाए उससे पहले कर चालक मौका का फायदा उठाकर घटना स्थल से रफूचक्कर हो गया! गाड़ी नंबर के अनुसार कार मलिक का नाम चंद्रशेखर त्रिपाठी बताया जा रहा है! प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार घटना समय लगभग 11:00 बजे दिन के दोपहर कि बताई जा रही है! कि टक्कर इतनी जोरदार. थी कि पचास वर्षीय महिला लगभग 20 फीट दूर उछल कर जा गिरी जिससे महिला के कमर व सिर में गंभीर चोटे आ गई! महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरो ने मिनी पी जी आई सैफई के लिये रेफर कर दिया! जहां पर महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई! मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हों गया!
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
रिपोर्ट क्रांति मिश्र/आनंद सागर मिश्र/अब तक न्याय बहराइच
एकता मंच ने रायगढ़ शहर के शासकीय कन्या उच्च विद्यालय के सामने पूजा समिति
केंद्रीय खेल मंत्री ने प्रस्ताव पर सहर्ष सहमति दी - प्रो. बघेल
Leave a Comment: