सहजनवा, (गोरखपुर)। सहजनवां नगर पंचायत में स्थित एक ज्वेलर्स मालिक दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि एक महिला पूनम सिंह पत्नी जितेंद्र सिंह निवासी लुचुई सहजनवां की रहने वाली है उक्त महिला द्वारा हमारे दुकान से कुछ जेवर व नगदी मिलाकर कुल तीन लाख अस्सी हजार रुपए लिया और जब हमारे द्वारा पैसे की मांग किया गया तो महिला द्वारा हमारे ऊपर दवाव बनाने लगी और कही की अगर पैसा मागो गे तो तुमको मुकदमे में फंसा कर मार डालूँगी वही पीड़ित सोनार का कहना था कि इस पूरे मामले को लेकर सभ्रांत व्यक्तियों के द्वारा हम दोनों पछो के बीच दिनांक 7/12/24को समझौता कराया गया था जिसमे महिला द्वारा स्वीकार किया गया है कि हमने जो पैसा लिया है उसको चार किस्तो मे वापस कर दूँगी जिसके बदले महिला ने चार चेक दिया था और प्रति क़िस्त 95000 हजार रुपये देने की बात कही थी उक्त महिला द्वारा दो क़िस्त दिया गया लेकिन बाकी का पैसा देने से इनकार कर रही है वही महिला द्वारा कुछ दबंग लोगो को लेकर हमको गाली गुप्ता व जान माल की धमकी भी दे रही है और फर्जी मुकदमे में फंसाने की बात कर रही है और हमारे ऊपर दवाव भी बना रही है।वही पीड़ित ने बताया कि कुछ स्थानीय पत्रकार को अपने फ़ेवर मे लेकर गलत खबर छपवा कर दवाव बना रही है और फर्जी तरीके से एप्लिकेशन देकर हमारे छबि को भी धूमिल करने का प्रयास कर रही है वही पीड़ित ने बताया कि मेरे द्वारा सहजनवां थाने में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई गई है।वही कार्य वाहक थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि दोनों पछो को107/16के तहत पावन्द किया गया है।
(पत्रकार संतराज यादव)
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: