शाहजहांपुर के चिनौर निवासी युवक ने शादी से एक महीने पहले हलवे में जहर मिलाकर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की मां का आरोप है कि लड़की पक्ष के लोग सोने के हार समेत ज्यादा आभूषण लाने का दबाव बना रहे थे।


शाहजहांपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के चिनौर निवासी शंभू श्रीवास्तव के पुत्र रितेश उर्फ सुमित श्रीवास्तव (26 वर्ष ) ने शादी से करीब एक माह पहले जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। आरोप है कि लड़की पक्ष बरात में ज्यादा आभूषण लाने का दबाव बना रहा था। इसी वजह से वह तनाव में था।

रितेश की मां सीमा श्रीवास्तव पुलिस लाइन की कैंटीन में कार्यरत हैं। डेढ़ साल पहले रितेश का विवाह हरदोई जिले की एक युवती के साथ तय हुआ था। अगले माह 22 फरवरी को उसकी बरात जानी थी। सोमवार की सुबह सीमा काम पर चली गईं। रितेश घर पर अकेला था। इस बीच उसने हलवे में जहरीला पदार्थ मिलाकर खा लिया।

हालत गंभीर होने पर भाई रोहित ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम हाउस पर आई मृतक की मां सीमा ने बताया कि हमारी ओर से दहेज नहीं मांगा गया था। लड़की पक्ष ही आभूषण ज्यादा लाने का दबाव बना रहे थे। इतनी व्यवस्था नहीं होने पर उन्होंने शादी से इन्कार कर दिया। इससे परेशान होकर बेटे ने जहर खाकर जान दी है।
 

अधिक बराती लाने की बात कहने पर बिगड़ी बात
शादी समारोह की बातचीत तय होने के दौरान रितेश पक्ष के लोगों ने कुछ मेहमान बढ़ने की बात कही थी। बताते हैं कि इसी बात को लेकर विवाद हो गया। युवती के भाई ने मेहमान बढ़ाने पर जेवर भी अधिक मांगा। इससे रितेश नाराज हो गया था। रितेश की मां सीमा श्रीवास्तव ने बताया, आभूषण नहीं लाने पर लड़की पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया था। 

युवती कर रही थी शादी से इनकार 
शादी तय होने के बाद रितेश की युवती से बात होने लगी थी। जहर खाने के बाद जब गंभीर हालत में रितेश को अस्पताल लाया गया तब उसने इलाज के दौरान मां को बताया कि युवती ने भी उससे शादी से मना कर दिया था।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।