अपहरण के आरोप में FIR, नदी में युवक कूदा, दो थानों के बीच फंसा मामला


अपहरण के आरोप में FIR, नदी में युवक कूदा, दो थानों के बीच फंसा मामलावाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज हुआ है। उसकी मां ने शादीशुदा व्यक्ति के खिलाफ आरोप लगाया है। वहीं, पिसौर से दनियालपुर के बीच वरुणा नदी में एक युवक ने छलांग लगा दी। तैरते हुए वह मथुरापुर बदेवली के किनारे वरुणा नदी में डूब गया। युवक की लाश को लेकर लोहता और शिवपुर थाने की पुलिस के बीच फंस गया हैशिवपुर के भवानीपुर निवासी जावेद के खिलाफ 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण के आरोप में शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि गत 26 नवंबर की दोपहर उसकी बेटी मेहंदी लगवाने गई थी। उसी दौरान शादीशुदा जावेद उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।

पास लेने को लेकर विवाद हुआ, मारपीट

फूलपुर थाना क्षेत्र के देवराई स्थित सत्ती माता मंदिर के पास मैजिक और बाइक सवार के बीच पास लेने के विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। एक पक्ष के देवराई निवासी सूरज राजभर और दूसरे पक्ष भूपेंद्र मिश्रा की तहरीर पर केस दर्ज हुआ। छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज

कक्षा नौ की छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोप में तीन आरोपियों के खिलाफ चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रा के अनुसार दीपावली से लगभग पांच दिन पहले स्कूल से घर जाते समय चौबेपुर हाईवे के पास से दो युवक उसे जबरन बाइक पर बैठाकर डुबकियां गांव स्थित एक कमरे में ले गए। वहां एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। कहीं शिकायत करने पर परिजनों को धमकी दी। तहरीर के आधार पर बनकट गांव के राज सोनकर, चौबेपुर के लवकुश और एक अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच शुरू कर दी है। 

 

 

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का किया मुआयना 

मिर्जामुराद के मोंगलाबीर गांव के ताल स्थित बाहा में चार दिन पूर्व युवक का संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में गुरुवार को फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया। थाना प्रभारी सुधीर मिश्रा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के आधार पर युवक की मौत विषाक्त पदार्थ खाने से हुई है। विवेचना के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 

 

 

जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज
सारनाथ के श्रीनगर कॉलोनी पहड़िया में जमीन बेचने के नाम पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार खजुरी (कैंट) निवासी आकाश सिंह, कृष्णा सिंह व प्रशांत सिंह ने बेचने के लिए पांडेयपुर, थाना–लालपुर पांडेयपुर निवासी रंजीत कुमार से लगभग 1.40 करोड़ रुपये लिए थे।

उचक्कों ने 63 हजार रुपये की चपत लगाई
छत्तीसगढ़ पुलिस में कार्यरत आजमगढ़ जिले के नैठी, बिंद मठिया निवासी अभिषेक सिंह को दो उचक्कों ने बातों में उलझा कर उनका डेबिट कार्ड उड़ा दिया। इसके बाद उनके डेबिट कार्ड से 40 हजार रुपये निकाल लिए और लगभग 23500 रुपये की शॉपिंग कर लिए। घटना के संबंध में सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

चोरी के गहनों, सिक्कों के साथ दो गिरफ्तार
बंद घरों से गहने, नकदी और कीमती सामान चुराने के आरोप में दो आरोपियों को लंका थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान भगवानपुर के बाबू सोनकर उर्फ प्रियांशु और गढ़वा घाट के सचिन राउत के रूप में हुई है।

वरुणा नदी में युवक कूदा, दो थानों के बीच फंसा मामला 
पिसौर से दनियालपुर के बीच वरुणा नदी में 25 वर्षीय एक युवक ने छलांग लगा दी। तैरते हुए वह मथुरापुर बदेवली के किनारे वरुणा नदी में डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस और क्षेत्रीय पार्षद गोविंद पटेल ने घटनास्थल लोहता थाना क्षेत्र का होने की बात कह कर वापस चले गए। वहीं, लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि युवक अगर दानियालपुर की तरफ से नदी में कूदा है तो मामला शिवपुर थाना क्षेत्र का है। 

 

रामनगर में अचेत अवस्था में मिला वृद्ध
गोलाघाट के वार्ड नंबर 12 के सभासद मनोज यादव ने गुरुवार को एक बुजुर्ग को अपना घर आश्रम छोड़ा। रामनगर डबल टंकी के पास असहाय स्थिति में पड़े थे। वृद्ध का नाम एडी शंकर है। 

बंद पड़ी कंपनी के अतिथि गृह में आग लगी
फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव स्थित एग्रो पार्क परिसर में बंद पड़ी एक शीतल पेय कंपनी के अतिथि गृह में बृहस्पतिवार की शाम आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के चलते अतिथि गृह में रखे हजारों रुपये के सामान जल गए। 

दुष्कर्म के मामले में किशोर की जमानत अर्जी खारिज
सोशल मीडिया पर दोस्ती कर दुष्कर्म करने के एक मामले में किशोर अपचारी की जमानत अर्जी विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) अजय कुमार की अदालत ने खारिज कर दी। अभियोजन पक्ष के अनुसार पीड़िता भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप है कि गत मार्च महीने में इंस्टाॅग्राम पर किशोर अपचारी से दोस्ती हुई। 

समाजसेवी अजीत मेहरोत्रा को पितृशोक
समाजसेवी अजीत मेहरोत्रा के पिता कैलाशनाथ मेहरोत्रा (85) का गुरुवार को देहांत हो गया। उनके निधन पर परिजनों और शुभचिंतकों में शोक की लहर व्याप्त है। उनकी शव यात्रा 29 नवंबर को उनके निवास स्थान सुंदरपुर से दोपहर 2:00 बजे मणिकर्णिका घाट के लिए निकलेगी।

 

मठ पर कब्जे का आरोप
मलदहिया क्षेत्र स्थित एक बौद्ध मठ को लेकर विवाद गहरा गया है। मठ पर जबरन कब्जा करने और सिगरा थाने की पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाकर प्रिया राव अपने परिवार के साथ बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गईं। प्रिया राव ने बताया कि गत 27 नवंबर पांच लोग उनके निवास स्थान वर्मिस्ट टेंपल में जबरन घुसकर उनके कमरे का ताला तोड़ दिए।

उनका सामान भी बाहर फेंक दिया। कब्जा करने वालों में कुछ विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। प्रिया ने कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। प्रिया ने कहा कि वह और उनके परिजन जिला मुख्यालय से तब तक नहीं उठेंगे, जब तक उनके साथ न्याय नहीं होता।

राजातालाब तहसील बार एसोसिएशन: आज नाम वापसी का दिन
दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के चुनाव के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की सूची गुरुवार को प्रकाशित हुई। शुक्रवार को नाम वापसी का दिन है। जिन पदों पर एकमात्र नामांकन हुआ है उनमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पुस्तकालय मंत्री, आय-व्यय निरीक्षक, संयुक्त सचिव प्रकाशन और वरिष्ठ प्रबंध समिति के 6 सदस्य व कनिष्ठ प्रबंध समिति के पांच सदस्य शामिल हैं। 

 

कार्य में लापरवाही पर महिला माली निलंबित
कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने महिला माली को निलंबित कर दिया। कस्तूरबा नगर पार्क में माली पद पर ताहिरा की तैनाती की गई है। उनकी अनुपस्थिति में पार्क में अवैध तरीके से वैवाहिक कार्यक्रम किया गया। इसकी जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि ताहिरा अक्सर उद्यान की देखरेख के बजाय अनुपस्थित रहती है। इसके पूर्व भी उन्हें चेतावनी दी गयी थी। बावजूद इसके उनके कार्य में कोई सुधार नही हुआ था। इस पर नगर आयुक्त ने उन्हें निलंबित कर दिया। 

नाई, टोकरी बुनकर, लोहार, मोची, धोबी का कराएं आवेदन
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें नगरीय क्षेत्र में नाई, टोकरी बुनकर, लोहार, नाव बनाने वाले, मोची, मालाकार, धोबी आदि ट्रेड में कम आवेदन मिले। इस पर सीडीओ ने संयुक्त नगर आयुक्त को जोनल अधिकारियों के माध्यम से अधिकाधिक आवेदन कराने के निर्देश दिए। सहायक निदेशक, एमएसएमई ने कहा कि दिसंबर के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत मेला -प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। 

दादा के घर सांत्वना देने पहुंचे कृषि मंत्री
शहर दक्षिणी के पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी दादा के निधन पर घर पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने परिवार वालों से मुलाकात की। गुरुवार को बड़ादेव स्थित पूर्व विधायक के घर पहुंचे मंत्रियों ने बेटे स्वप्रकाश, भतीजे जयप्रकाश, पौत्र आशीष को सांत्वना दी। 

 

वेव्स में 446 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
भारतीय मीडिया और मनोरंजन संघ ने सूचना-प्रसारण मंत्रालय की ओर से एक स्कूल में वेव्स, एनीमे और मंगा (डब्ल्यूएएम) का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 446 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कॉस्प्ले प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पसंदीदा एनीमे और गेमिंग पात्रों को अपनाया। मुख्य आकर्षण सौरव रॉय चौधरी की प्रस्तुति थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में बनारस एनीमे क्लब ने अहम भूमिका निभाई। अंश खत्री ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुशील कुमार भसीन, प्रतिमा गुप्ता, आशीष राय और अंकुर भसीन उपस्थित रहे। 

प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ स्वागत 
वाराणसी। प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा का गुरुवार को बाबतपुर में प्रधानों ने स्वागत किया। उन्होंने ग्राम प्रधानों के साथ संवाद किया। लखनऊ से सोनभद्र यात्रा के दौरान प्रधानों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और विकास कार्यों पर चर्चा की। इसके समाधान के लिए मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी से वार्ता की। इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, मधुबन यादव आदि शामिल रहे। 

दुग्ध उत्पादन में 4 फीसदी हुई वृद्धि 
विकास भवन में गुरुवार को मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. बीपी पाठक ने उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी के साथ बैठक की। इसमें प्रबंध निदेशक पराग ने बताया कि दुग्ध उत्पादन में 4 फीसदी वृद्धि हुई। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने कहा कि कृत्रिम गर्भाधान, गर्भ परीक्षण एवं उत्पन्न संतति का डाटा भारत पशुधन एप पर अपलोड करें। 

 

सूर्यघर बिजली योजना से जोड़ने का आह्वान
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अभियंताओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जागरूक किया गया। ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पर आधारित कार्यक्रम में योजना से जुड़े हर बिंदु पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। मुख्य अतिथि निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन, कामर्शियल डॉ. आरके जैन ने अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ने का आह्वान किया। 

100 वार्डों में चला जन जागरूकता अभियान
स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर बृहस्पतिवार को शहर के सभी 100 वार्डों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। आदमपुर जोन के पांच वार्डो में जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसमें कमलगढ़हा, कमालपुरा, जमालुद्दीनपुरा, प्रह्लादघाट, बागेश्वरी देवी वार्ड में क्षेत्रीय नागरिकों को स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक किया।

 

Special news of Varanasi FIR charges of kidnapping young man jumped river case stuck two police stations

 

निजीकरण के विरोध में आंदोलन करेंगे बिजलीकर्मी, 30 को बैठक
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल वितरण निगम के निजीकरण के प्रस्ताव के बाद बिजलीकर्मियों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। दिसंबर में पंचायत बुलाने के फैसले के बाद अब कर्मचारियों ने आंदोलन का निर्णय लिया है। इसके लिए 30 नवंबर को आपात बैठक भी बुलाई गई है। 

उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के चेयरमैन की ओर से तीन दिन पहले ही एक आदेश जारी किया था। इसमें पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल वितरण निगम के निजीकरण के प्रस्ताव का जिक्र था। इसके बाद से ही कर्मचारी नाराज चल रहे हैंं। 

विद्युत मजदूर पंचायत के मीडिया प्रभारी अंकुर पांडेय ने बताया कि बिजली का निजीकरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वर्ष 2000 में तत्कालीन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्पष्ट लिखा है कि यदि पावर काॅरपोरेशन बनने के एक साल के अंदर 77 करोड़ का घाटा कम नहीं हुआ तो पुनः इसको राज्य विद्युत परिषद बना दिया जाएगा। जबकि वर्तमान में घाटा एक लाख करोड़ बताया जा रहा है। जिससे स्पष्ट है कि पावर काॅरपोरेशन बनाने का प्रयोग पूरी तरह विफल हो चुका है। 

 

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद (एएचपी), राष्ट्रीय बजरंग दल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एसीएम तृतीय को सौंपा। गुरुवार को जिला मुख्यालय पर काशी प्रांत के महामंत्री अर्जुन कुमार ने कहा कि भारत सरकार बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार को चेतावनी देते हुए कि हिंदू समाज और उसके धार्मिक आस्थाओं के केंद्रों की रक्षा के लिए वह तुरंत आवश्यक कदम उठाए। ज्ञापन देने वालों में श्रवण कुमार मौर्य, किशन जायसवाल, शैलेंद्र सिंह, रिंकू देववंशी, अर्जुन शेट्टी, विकास कुमार मौजूद रहे। 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने चुनार में लगाया किसान मेला
बैंक ऑफ बड़ौदा वाराणसी क्षेत्र ने बड़ौदा किसान पखवाड़ा के अंतर्गत चुनार में किसान मेले का आयोजन किया। इसमें 16 विभिन्न शाखाओं के क्षेत्र के अंतर्गत 300 किसानों ने हिस्सा लिया। मेले में बैंक के उप क्षेत्रीय प्रमुख संजीव कुमार बरनवाल ने किसानों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर 15 किसानों को ट्रैक्टर की चाबियां दी गईं और 10 किसानों को चेक दिया गया।

मेले में बैंक ने वाराणसी क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए। इस दौरान बैंक की मिर्जापुर जिले की 14 शाखाओं के प्रमुख, चुनार शाखा प्रमुख सर्वेश मिश्रा, क्षेत्रीय कार्यालय से प्राथमिकता क्षेत्र प्रमुख रीतिका सिंह उपस्थित रहीं।

दो प्रशिक्षु एसीपी बनाए गए दो थानों के थानाध्यक्ष
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को दो प्रशिक्षु एसीपी को चौबेपुर और कपसेठी थाने का थानाध्यक्ष तैनात किया। यह तैनाती 14 जनवरी 2025 तक के लिए की गई है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि एसीपी विजय प्रताप सिंह को चौबेपुर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात किया गया है। इस दौरान चौबेपुर थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा चौबेपुर थाने में अतिरिक्त निरीक्षक के पद पर तैनात रहेंगे। एसीपी शुभम कुमार सिंह को कपसेठी थाना प्रभारी तैनात किया गया है। इस दौरान कपसेठी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज कपसेठी थाने में अतिरिक्त निरीक्षक के पद पर तैनात रहेंगे। 

 

उद्यान विभाग को पता नहीं बीएचयू कैंपस में कितने पेड़ कट गए
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि हिंदू विश्वविद्यालय के हाॅर्टिकल्चर विभाग को पता ही नहीं है कि बीएचयू कैंपस में कितने पेड़ काट दिए गए हैं और कितने कटेंगे? आरटीआई के जवाब में पता चला है कि बीएचयू कैंपस में अब तक उद्यान विशेषज्ञ इकाई द्वारा पेड़ों की गणना नहीं की गई है। इससे समझा जा सकता है कि बीएचयू में कितने पेड़ काट दिए गए हैं और कितने कटेंगे? 

बिना अनुमति पार्क में वैवाहिक कार्यक्रम, लगा जुर्माना
कस्तूरबा नगर सार्वजनिक पार्क में बिना अनुमति वैवाहिक कार्यक्रम करने पर जुर्माना वसूला गया। उद्यान अधीक्षक वीके सिंह ने पंचम यादव से 5,000 रुपये का जुर्माना वसूला। सिगरा स्थित इस पार्क के आसपास काफी गंदगी रहती है। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर निगम से की थी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर निरीक्षण करने पहुंचे उद्यान अधीक्षक ने पाया कि पार्क में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उन्होंने पूछा कि किसकी अनुमति से आप लोग कार्यक्रम कर रहे हैं। इस पर वे कोई जवाब नहीं दे पाए। उनपर जुर्माना लगाया गया। 

बिजली चोरी में चार पर जुर्माना
विशेष न्यायाधीश (आवश्यक वस्तु अधिनियम) मनोज कुमार सिंह की अदालत ने बिजली चोरी के एक मामले में चार लोगों को दोषी पाया है। अदालत ने खेवली निवासी अभियुक्त अजय पटेल पर 158559 रुपये, सुभाष पटेल पर 158559 रुपये, केशरीपुर निवासी अभियुक्त संजय उर्फ संजीव मौर्या पर 44274 रुपये और लहिया निवासी अभियुक्त उमराज पर 44274 रुपये का अर्थदंड लगाया है। 

 

एक दिसंबर से निरस्त होगी बहराइच एक्सप्रेस
बहराइच-बनारस एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी। घना कोहरा पड़ने के कारण इस ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। उधर, कोहरे ने लंबी दूरी की ट्रेनों रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। कैंट स्टेशन के पूछताछ केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल फेयर स्पेशल 14 घंटे, दादर-बलिया स्पेशल 13.50 घंटे, गोरखपुर-दादर सेंट्रल स्पेशल 9.30 घंटे, पटना-साबरमती बीजी स्पेशल 9 घंटे, देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 8 घंट लेट रहीं। 

कैंट होकर गुजरेगी भारत गौरव ट्रेन
बिलासपुर से भारत गौरव ट्रेन चलाई जाएगी। यह गाड़ी दो दिसंबर को बिलासपुर से चलेगी और तीन दिसंबर को वाराणसी रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी। इसका ठहराव बनारस रेलवे स्टेशन पर होगा। यहां के बाद चार दिसंबर को लोहता, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर होते हुए अयोध्या कैंट जाएगी। 

शिक्षकों ने काॅलेज के गेट पर धरना दिया
चिरईगांव विकास खंड के नरायनपुर स्थित एक इंटर कॉलेज में गुरुवार को शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने कॉलेज प्रबंधन पर सहकर्मी को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए विद्यालय का मुख्य गेट बन्द कर धरना दिया। सूचना पाकर प्रधानाचार्य मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। डीआईओएस अवध किशोर सिंह ने फोन पर प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को समझाया और लिखित शिकायत देने को कहा उनके आश्वासन पर दो घंटे बाद प्रदर्शन समाप्त हो गया। 

 

तीन दिसंबर को होगा तानसेन शताब्दी समारोह
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में तानसेन शताब्दी समारोह का आयोजन तीन दिसंबर को किया गया है। कार्यवाहक कुलसचिव हरीश चंद ने बताया कि गांधी अध्ययन पीठ सभागार में तीन दिसम्बर को होने वाले इस समारोह के लिए मंचकला विभाग की अध्यक्ष डॉ. संगीता घोष को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 

30 नवंबर को होगा सितार और संतूर वादन
शिल्पायन संस्था की ओर से 30 नवंबर को युवा वाद्य उत्सव का आयोजन होगा। इसमें शिल्पायन के किशोर विद्यार्थियों के साथ ही दो युवा कलाकारों के वादन का कार्यक्रम होगा। दुर्गाकुंड स्थित श्री हनुमान प्रसाद अंध विद्यालय हॉल में होने वाले उत्सव में कोलकाता के आदित्य चौधरी सितार वादन और भोपाल के निनाद अधिकारी संतूर वादन करेंगे। यह जानकारी देवाशीष डे ने दी। 

छात्रावास का विधायक ने किया उद्घाटन
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोलापुर के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का उद्घाटन बृहस्पतिवार को अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने किया। भारतीय स्टेट बैंक की ओर से 50 छात्राओं को साइकिल वितरित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं और टीएलएम प्रतियोगिता की विजेताओं को सम्मानित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला समन्वयक अनुराग दुबे, डॉ. अनीता गिरी मौजूद रहीं। 

 

गंगा निर्मलीकरण का संदेश लेकर पहुंची जल यात्रा
सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) की ओर से निकली बीएसएफ की महिला राफ्टिंग अभियान यात्रा गुरुवार को नमोघाट पहुंची। गंगा नदी पुनरुद्धार और महिला सशक्तीकरण अभियान को मजबूत करने के लिए गंगोत्री से गंगासागर तक 2525 किलोमीटर की जल यात्रा निकाली गई है।

यात्रा का जिला गंगा समिति की ओर से मुख्य वन संरक्षक डॉ. रवि कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सीमा सुरक्षा बल के एडीजी रामबाबू जी, नमामि गंगे के राजेश शुक्ला, जिला गंगा समिति के सदस्यों व गंगा प्रहरियों ने स्वागत किया। राफ्टिंग अभियान का नेतृत्व कर रहीं प्रिया मीणा ने बताया कि गंगोत्री से प्रारंभ हुई 53 दिवसीय यात्रा 2525 किमी का सफर तय करके पश्चिम बंगाल के गंगासागर तक जाएगी। 

रायपुर में अगले महीने सम्मानित होंगी संस्थाएं
पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी आफ इंडिया के 46वें राष्ट्रीय अधिवेशन में वाराणसी चैप्टर से सम्बद्ध एनटीपीसी सिंगरौली, टांडा, ऊंचाहार और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लि. रेणुकूट और महान को पुरस्कृत किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के रायपुर में आगामी 20-22 दिसंबर को होने वाले अधिवेशन में संस्थाओं को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। ये जानकारी चैप्टर सचिव प्रदीप कुमार उपाध्याय, चेयरमैन अनिल के जाजोदिया ने प्रेस विज्ञप्ति में दी। 

 

प्रिया के सुरों से सजा सुबह-ए-बनारस का मंच
सुबह-ए-बनारस में युवा कलाकार प्रिया गुप्ता का गायन हुआ। प्रिया ने गायन का आरंभ राग नट भैरव में विलंबित एकताल में निबद्ध बंदिश करत हो तुम श्याम... से किया। इसके बाद द्रुत तीनताल में निबद्ध बंदिश तेरो ही छैल... और इसके बाद समापन भजन नाम जपन क्यों  छोड दिया...से किया। तबले पर विशाल भारती और संवादिनी पर कृपासिंधु ने संगत की। कलाकारों को डॉ. एम श्रीनिवास और प्रो. एसएन संखवार ने प्रमाणपत्र दिया। स्वागत डॉ. रत्नेश वर्मा ने किया। 

एहसान नूरानी के गिटार की झंकार पर बच्चे झूमे
सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस के कल्चरल फेस्ट अंकुरण 2024 का समापन बृहस्पतिवार को हुआ। अंकुरण के प्रकल्प अधिनायक शेपिंग ड्रीम्स, बिल्डिंग फ्यूचर्स के मंच पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की बैंड टीम ने वाद्य यंत्रों की जुगलबंदी पर संगीत के तरानों और एक से बढ़कर प्रस्तुति दी। इसके बाद मुख्य अतिथि म्यूजिक कंपोजर एहसान नूरानी ने संगीत के सप्त सुरों की रागिनी से बच्चों को मुग्ध कर दिया। 

एहसान नूरानी ने कहा कि संगीत में केवल शब्दों और धुनों का समावेश नहीं है। यह भावनाओं का सृजन करता है। विद्यालय के अध्यक्ष दीपक बजाज ने एहसान नूरानी का स्वागत किया। प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, कार्यकारी निदेशक श्याममसुंदर बजाज, निदेशक अनिल जाजोदिया, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना, अनिल सिंह, गौरांग बजाज आदि मौजूद रहे।

 

ओडिसी, कथक और कुचिपुड़ी से किया भावविभोर
हैप्पी मॉडल स्कूल सिगरा के दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम लक्ष्य 2024 का समापन गुरुवार को हुआ। नागरी नाटक मंडली में आयोजित कार्यक्रम में नन्हें बाल-कलाकारों ने बचपन का धमाल नृत्य प्रस्तुत कर अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया।

हिंदी नाटक अंधविश्वास का मंचन कर अभिनय प्रतिभा दिखाई। इसके बाद ओडिसी, कथक, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, लावणी नृत्य से भावविभोर किया। इसी क्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिया गया। प्रधानाचार्य रितु सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि बीएचयू की प्रो. मधु तपाड़िया को विद्यालय की निदेशिका नीता सिंह ने सम्मानित किया।

वोल्टास ने वाराणसी में तीसरा एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर खोला
टाटा समूह की एसी निर्माता कंपनी वोल्टास लिमिटेड ने गुरुवार को शहर में अपने तीसरे एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर का शुभारंभ किया। शहर के चंद्रा चौराहा, पंचक्रोशी मार्ग पर नए ब्रांड स्टोर मेसर्स शीतल इंटरनेशनल में वोल्टास और वोल्टास बेको की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। इन उत्पादों में एयर कंडीशनर, एयर प्यूरिफायर, एयर कूलर, वाणिज्यिक रेफ्रिजरेटर, वॉटर डिस्पेंसर, वॉटर हीटर, वॉटर कूलर, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव और डिशवॉशर्स शामिल हैं। 

इस अवसर पर वोल्टास लिमिटेड के एमडी एंड सीईओ प्रदीप बख्शी ने कहा कि हम वाराणसी में अपने नए ब्रांड स्टोर के उद्घाटन की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। इस नए ब्रांड स्टोर के साथ वोल्टास के अब पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 ब्रांड स्टोर और यूपी और उत्तराखंड क्षेत्र में कुल 53 स्टोर हो गए हैं।

 

समय के साथ अपने आप को बदलना भी जरूरी
शास्त्रीय गायिका डॉ. सोमा घोष ने कहा कि संगीत ग्राम का उद्देश्य वर्तमान पीढ़ी के युवाओं का भारतीय संगीत की विरासत से आत्म परिचय कराना है। वह गुरुवार को अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में संगीत ग्राम की दूसरी कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं। संस्कृति मंत्रालय और मधु मूर्च्छना की ओर से आयोजित कार्यक्रम धरोहर में उन्होंने छात्राओं को शास्त्रीय रागों से परिचित कराया। इसके बाद हमरी अटरिया पे... गाकर सबको झूमा दिया। इस दौरान फिल्म निर्देशक शुभंकर घोष, पं. ललित कुमार, पं. पंकज मिश्रा, प्राचार्य डॉ. मिथिलेश सिंह आदि मौजूद रहीं।

महिला डॉक्टर को ले गई पुलिस थाने पहुंचे डॉक्टरों ने जताया विरोध
सीएचसी भेलूपुर की पूर्व अधीक्षिका डाॅ. सारिका राय को गुरुवार को भेलूपुर की पुलिस एक मुकदमे के बावत पूछताछ के लिए साथ ले गई। इसकी जानकारी जैसे ही आईएमए के पूर्व सचिव डॉ. आरएन सिंह के साथ ही डॉ. अतुल सिंह सहित कई डॉक्टर थाने पहुंच गए और यहां थानाध्यक्ष से बातचीत की। आईएमए के पूर्व सचिव डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि पुलिस से बातचीत में पता चला कि मामला एक मरीज की मौत से जुड़ा है। इस बारे में इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया कि महिला डॉक्टर को एक मुकदमें के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 

कांग्रेस नेता की संपत्ति की कुर्की का आदेश
न्यू कॉलोनी ककरमत्ता की रहने वाली कांग्रेस नेता रोशनी कुशल जायसवाल की चल-अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी। यह आदेश बृहस्पतिवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट / सिविल जज (सीनियर डिविजन) युगल शंभू की अदालत ने दिया। प्रकरण के अनुसार गत 15 सितंबर को लालपुर पांडेयपुर थाने में रोशनी, उसके पति कुशल और 20 अज्ञात के खिलाफ लूटपाट सहित अन्य मामलों में प्रेमचंद नगर कॉलोनी निवासी भाजपा समर्थक राजेश सिंह की पत्नी अन्नू सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था।  तभी से रोशनी भूमिगत है और बीते महीने अदालत ने उसे फरार घोषित किया था।

 

जिओट्रिक्स सॉफ्टवेयर से तैयार होगा शहर का डिजिटल नक्शा
शहर में अवैध निर्माण की पहचान और निगरानी के लिए जिओट्रिक्स सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल शुरू किया है। इस सॉफ्टवेयर के जरिये सेटेलाइट इमेज की मदद से शहर के 200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के अवैध निर्माणों को चिह्नित किया जाएगा। वीडीए सभागार में वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की मौजूदगी में विशेषज्ञों ने जोनल अधिकारी और अवर अभियंताओं को प्रशिक्षित किया। उन्होंने सॉफ्टवेयर की कार्यप्रणाली और इसकी क्षमताओं को विस्तार से समझाया। वीडीए उपाध्यक्ष के अनुसार नई तकनीक से मिली जानकारी के अनुसार जोनल अधिकारी मौके पर जाएंगे और फोटो खींचकर अपलोड करेंगे। 

रोपवे के दो स्टेशनों के बीच जवाहर मार्केट का होगा पुनर्निर्माण
रोपवे के दो स्टेशनों के बीच जवाहर मार्केट का पुनर्निर्माण किया जाएगा। गुरुवार को वीडीए में जवाहर लाल नेहरू व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के पुनर्निमाण को लेकर बैठक की गई। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने इसके एमओयू की टर्म एंड कंडीशन पर चर्चा की। आगे की कार्रवाई के लिए एनबीसीसी के साथ एमओयू कराने की अनुमति के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस भवन के समीप रोपवे के दो स्टेशन भवन हैं। इनमें एक कैंट और दूसरा भारतमाता मंदिर के पास बन रहे रोपवे के स्टेशन हैं। उन्होंने कहा कि री-डेवलपमेंट के लिए एजेंसी को ई-टेंडर के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा। 

 

आठ सुपरवाइजरों का वेतन रोका मांगा गया जवाब
निगम के सफाईकर्मियों की उपस्थिति में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में आठ सुपरवाइजरों का वेतन रोका गया। नगर आयुक्त ने सफाईकर्मियों की उपस्थिति दिन में तीन बार, करने का आदेश दिया है। जांच में पाया गया संजय पाल सफाई सुपरवाइजर रामनगर, धीरेंद्र गिरी सफाई सुपरवाइजर सुसुवाहीं, राजकुमार सफाई सुपरवाइजर भगवानपुर, राजकुमार कटेरिया सफाई सुपरवाइजर मड़ौली, सुधीर सफाई सुपरवाइजर नदेसर, राजबहादुर सिंह सफाई सुपरवाइजर लहरतारा और नरेश सफाई सुपरवाइजर दुर्गाकुंड के मोबाइल से बिना जियोटैग के फोटो अपलोड किया जा रहा था। जो फर्जी प्रतीत हुआ।

आईएमए चुनाव : अंतिम दिन नौ ने किया नामांकन
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) वाराणसी शाखा के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को नौ डॉक्टरों ने अलग-अलग पदों के लिए नामांकन दाखिल किया। एडीएम सिटी कार्यालय में कागजात की जांच के बाद उनका नामांकन लिया गया। आठ दिसंबर को आईएमए में मतदान होना है। 

73 आवेदकों को लाॅटरी से मिलेगा भूखंड
ट्रांसपोर्ट नगर योजना के लिए वीडीए में गुरुवार को वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बैठक की। इसमें योजना में पहले से पंजीकृत 73 आवेदकों को लाॅटरी के माध्यम से भूखंड दिया जाएगा। दूसरे और तीसरे चरण की जमीन ई ऑक्शन से दी जाएगी। बैठक में इस योजना के तहत मोहनसराय में लैप स्कैपिंग, इन्ट्रीगेट, विकास कार्य की प्राथमिकता व गुणवक्ता पर विचार किया गया। 

 

बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 20 को
एशिया के प्राचीनतम बार एसोसिएशन में एक दी बनारस बार एसोसिएशन ने वर्ष 2025 के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान की तिथि 20 दिसंबर और मतगणना की तिथि 22 दिसंबर को नियत की गई। इससे अब स्पष्ट हो गया है कि जिस दिन सेंट्रल बार एसोसिएशन की मतगणना होगी, उसी दिन बनारस बार एसोसिएशन की भी होगी। दोनों का परिणाम भी एकसाथ ही आएगा। 

पांच जिलों के कॉलेजों में दाखिला लेने वालों को कराना होगा पंजीकरण
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध कॉलेजों में दाखिला ले चुके विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। वाराणसी समेत पांच जिलों में दो लाख विद्यार्थियों के लिए सात दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। इस प्रक्रिया से विश्वविद्यालय के पास सभी छात

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।