सनी देओल की फिल्म गदर 2 ब्लॉकबस्टर साबित हुई. गदर की तीसरी किश्त भी बनेगी. अनिल शर्मा ने इसको लेकर बात की है, और बताया है कि फिल्म में वो नाना को भी लेना चाहते हैं.


सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ ने थिएटर्स हिलाकर रख दिए थे. ‘गदर 2’ ने भी ताबड़तोड़ कमाई की. अब ‘गदर 3’ भी आनी है. हालांकि इसमें अभी वक्त है. इस फिल्म में सनी देओल तो होंगे ही, उनके साथ नाना पाटेकर भी हो सकते हैं. ऐसा डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा है.

अनिल इस वक्त अपनी फिल्म ‘वनवास’ के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 20 दिसंबर को आने वाली है. इसमें नाना और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल्स में हैं. इसी के प्रमोशन के दौरान दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो ‘गदर’ के समय भी नाना के पास गए थे, पर बात बनी नहीं थी. लेकिन उन्होंने कहा था कि ये फिल्म सुपरहिट होगी.

क्या ‘गदर 3’ में होंगे नाना?

लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में जब अनिल शर्मा से नाना के ‘गदर 3’ में होने की बात पूछी गई, तो उन्होंने इसकी संभावनाओं से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि उनकी नाना से बात हुई है. उन्होंने नाना से कहा भी है कि उनके लायक कोई रोल हुआ, तो उन्हें जरूर लेंगे. अनिल के शब्द थे, “मैंने उनसे कहा भी कि कुछ हुआ, अगर नाना सर आ सकें ‘गदर 3’ में या उनका कोई किरदार बन सके ‘गदर 3’ में तो मेरे लिए बहुत अच्छा होगा.” नाना ने ‘गदर 2’ में नरेशन किया था. ऐसे में संभव है, वो इसके तीसरे पार्ट का हिस्सा हों. लेकिन जब अनिल शर्मा को ही नहीं पता, तो हमें कैसे कुछ पक्का पता होगा.

क्या नाना गुस्सैल हैं?

अनिल शर्मा ने नाना पाटेकर के साथ ‘वनवास’ में काम करने को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि वो कई सालों से नाना के साथ काम करना चाहते थे. बहुत साल पहले उन्होंने एक फिल्म उन्हें सुनाई भी थी. उन्हें पसंद भी आई थी. लेकिन मामला बना नहीं था. अनिल का कहना है कि उन्होंने नाना के गुस्से के बारे में सुना था, लेकिन जब वो उनसे मिले, तो वो बेहद सौम्य और अच्छे इंसान लगे.

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।