केंद्र सरकार ने बिहार को बड़ी सौगात दी है. अयोध्या से मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी (पुनौरा धाम) तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण की घोषणा की है. इससे न सिर्फ बिहार बल्कि यूपी, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया तक कनेक्टिविटी और बेहतर होगी.
केंद्र सरकार ने अयोध्या से मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी (पुनौरा धाम) तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण की घोषणा की है. इसका सीएम नीतीश कुमार ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या से सीतामढ़ी तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण का फैसला स्वागत योग्य है. बीते महीने सीएम नीतीश कुमार ने इस संबंध में पीएम मोदी को पत्र लिखा था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 सितंबर को मैंने पीएम मोदी को पत्र लिखा था. इसमें प्रधानमंत्री से मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी (पुनौरा धाम) के लिए रेल संपर्क के संबंध में अनुरोध किया था. आज अयोध्या से मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी तक 4 हजार 553 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 256 किलोमीटर की रेल लाइन के दोहरीकरण का फैसला केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. यह फैसला स्वागत योग्य है.
सीएम ने कहा कि इस रेल मार्ग के बन जाने से श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ ही मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम आने में सुविधा होगी. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके अपनी बातों को रखा है.
गुरुवार को केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि इस परियोजना के तहत बिहार के नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा तक रेल लाइन को का दोहरीकरण किया जाएगा. साथ ही सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के बीच मल्टी ट्रैकिंग सुविधा को विकसित किया जाएगा. इससे बिहार और यूपी के साथ ही पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया तक कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी. पूर्वोत्तर भारत के लिए यह एक वैकल्पिक मार्ग हो जाएगा.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: