एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराने के बाद रविवार को टीम इंडिया का सामना पाकिस्‍तान से हुआ। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्‍तानी वाली टीम ने मैन इन ग्रीन को 7 विकेट से शिकस्‍त दी। सूर्या ने कप्‍तानी पारी खेली वहीं कुलदीप


नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारतीय टीम अब तक विजयी रथ पर सवार है। अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से रौंदने के बाद रविवार को टीम इंडिया का सामना पाकिस्‍तान से हुआ। इस एकतरफा मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्‍तानी वाली टीम ने मैन इन ग्रीन को 7 विकेट से शिकस्‍त दी। सूर्या ने कप्‍तानी पारी खेली, वहीं कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए। उन्‍हें लगातार दूसरे मुकाबले में प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

हालांकि, मैच के बाद बीसीसीआई ने कुलदीप यादव या सूर्यकुमार यादव को इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर का मेडल नहीं दिया। ट्रेनिंग असिस्‍टेंट नुवान सेनेविरत्ने ने अक्षर पटेल को इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर का मेडल पहनाया। पाकिस्‍तान के खिलाफ अक्षर को बल्‍लेबाजी का मौका नहीं मिला। हालांकि, उन्‍होंने किफायती गेंदबाजी की। अक्षर ने अपने कोटे के 4 ओवर में 4.50 की इकोनॉमी से 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा अक्षर ने हसन नवाज का कैच लिया।

अपनी गेंदबाजी को लेकर अक्षर ने कहा, लास्‍ट मैच मैंने खेला था तो मुझे लगा कि मैं जिस स्‍पीड से डाल रहा था, उससे बल्‍लेबाज को शॉट खेलने में आसानी हो रही थी। इसलिए आज मैंने कोशिश कि पहले ओवर में गेंद को थोड़ा स्‍लो रखूं। वहीं फील्डिंग को लेकर उन्‍होंने कुलदीप यादव से कहा कि मेरे भाई का कैच था ऐसे में मुझे इसे कहीं से भी पकड़ना था। अक्षर ने कुलदीप की गेंद पर ही हसन नवाज का कैच लिया था।

 

एशिया कप 2025 के छठे मैच में भारत ने पाकिस्‍तान को 7 विकेट से शिकस्‍त दी। पाकिस्‍तान के कप्‍तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी। उनकी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर ही 128 रन के टारगेट को चेज कर लिया था। सूर्या 37 गेंदों पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे थे। अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली थी।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।