जिला संवाददाता बहराइच आनन्द सागर मिश्र


 कैसरगंज (बहराइच)
ग्राम पंचायत बैराकाजी, थाना कैसरगंज के ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक बहराइच को एक शिकायती पत्र सौंपा है। सौंपे शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके विरुद्ध विपक्षी पक्ष द्वारा बार-बार झूठी एवं मनगढ़ंत शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
  ग्रामीणों ने सौंपे गए पत्र में कहा है कि विपक्षी सफ़ीउल्ला तुफैल खलील अहमद व रफी अहमद अन्य द्वारा लगातार फर्जी मुकदमे दर्ज कराने के लिए अलग अलग प्रार्थना पत्र उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत कर रहा है। हाल ही में विपक्षीगण पर मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है। मुकदमा संख्या 0248/2025 व पत्र संख्या की संदर्भ संख्या 20018025023349 की पत्र की स्थलीय जांच करने गए अल्पसंख्यक अधिकारी नायब तहसीलदार हल्का लेखपाल पुलिस प्रशासन द्वारा सत्यापन किया गया जिसपर विपक्षी द्वारा अवैध कब्जा पाया गया। तभी से विपक्षियों द्वारा दबाव बनाने के लिए इनके द्वारा शिकायत किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है जब से उत्तर प्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा कब्जा खाली कराने के पत्र जारी किया है। तब से इनके द्वारा झूठी शिकायतें देते चले आ रहे हैं जिसके चलते उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। और सामाजिक जीवन प्रभावित हो रहा है। 
ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन से इन शिकायतों की निष्पक्ष जांच कराई जाए इनके द्वारा किया गया अवैध कब्जा खाली कराया जाय। इस मौके पर अब्दुल खालिक, इमरानअहमद ,मंजूर अहमद,मोहम्मद माजिद,अलीम मौलाना,समाल अहमद, मंसूर अहमद,फारूक अहमद,अफजाल सहित समस्त ग्रामीणों की मौजूदगी रही।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।