लखनऊ में महिला की मौतः पति ड्यूटी पर था, पिता का आरोप- बेटी की हत्या की गई युराज गौतम |
Yuvraj Gautam reporter lucknow
रामखेलावन उर्फ नक्का की चोरी हुई गाड़ी मिली, लेकिन पीड़ित महिला को न तो पैसे वापस मिले और न ही पुलिस से कोई संतोषजनक कार्रवाई हुई
काकोरी लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र में एक महिला ने धोखाधड़ी और धमकी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि गाँव के एक युवक ने अपनी चोरी हुई बाइक का झूठा इल्जाम उसके पति पर लगाकर उनसे 70 हज़ार रुपये ठग लिए। अब जब बाइक मिल गई है, तो आरोपी पैसे वापस करने से इनकार कर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है।
पीड़िता रामरति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पति दिलीप को गाँव के रामखेलावन उर्फ नक्का नामक युवक ने अपनी चोरी हुई स्प्लेंडर प्लस बाइक का झूठा आरोप लगाकर बुरी तरह पीटा और घर में बंधक बना लिया। उन्होंने अपने पति को छुड़ाने के लिए रामखेलावन उर्फ नक्का को 70 हज़ार रुपये दिए थे। इस घटना के बाद, उन्होंने 18 अगस्त को काकोरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Yuvraj Gautam reporter lucknow
लोकेशन जिला झांसी से
रिपोर्ट – सुधीर वर्मा अब तक न्याय महमूदाबाद सीतापुर*
Leave a Comment: