मध्य प्रदेश/कटनी : खम्तरा दुकान से चल रही अवैध शराब पैकारियाॅ जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी
रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन
मीडिया टीम के सवालों से मोहम्मद तैयब आग बबूला हो गया मोहम्मद तैयब गुस्से में मीडिया से अभद्रता करते हुए बोला रजिस्ट्रेशन और डिग्री हम सीएमओ
जनपद सीतापुर के बिसवां क्षेत्र में बिसवां से सदरपुर संपर्क मार्ग में भिनैनी मोड राम अवतार कल्याणी देवी बालिका इंटर कॉलेज के पास मोहम्मद तैयब के सहित पड़ोस में एक और क्लीनिक संचालित है सूत्रों से मिली जानकारी से मीडिया टीम खबर कवरेज करने पहुंचे मौके पर
मोहम्मद तैयब को अपने निजी क्लीनिक में मरीजों का उपचार करते हुए पाया गया मोहम्मद तैयब से मीडिया ने मेडिकल स्टोर रजिस्टर्ड के साथ मरीजों का इलाज करने की डिग्री पूछा
मीडिया टीम के सवालों से मोहम्मद तैयब आग बबूला हो गया मोहम्मद तैयब गुस्से में मीडिया से अभद्रता करते हुए बोला रजिस्ट्रेशन और डिग्री हम सीएमओ या CHC अधीक्षक को ही दिखाएंगे और ज्यादा आप लोगों को कवरेज करना है तो आप लोग सरकारी अस्पताल में चलकर के कवरेज करें इसके साथ में अभद्रता करते हुए मोहम्मद तैयब लोगो इकठ्ठा कर हंगामा करते हुए मीडिया टीम से मारपीट पर आमादा हो गया जबकि मीडिया टीम ने मौके पर dr अमित कपूर CHC अधीक्षक को फोन के माध्यम से जानकारी के साथ जगह की लोकेशन भेजा दिया गया मीडिया टीम को dr अमित कपूर CHC अधीक्षक ने अग्रिम कार्यवाही करने का आश्वासन दिया देखते है इन जैसे झोला छाप डॉक्टरो पर CHC अधीक्षक क्या कार्यवाही करते है
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन
राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की मुहिम चलाई जा रही है। बरेली से संबाददाता शिवहरि शर्मा की खास खबर।
चितरंजन नायक रायगढ़ (ओडिशा)
Leave a Comment: