देवेश यादव _ब्यूरो चीफ़ _पीलीभीत


पीलीभीत/पूरनपुर उपनिदेशक पंचायत बरेली मंडल के कुशल मार्गनिर्देशन में जिला पीलीभीत में विकासखंड पूरनपुर के वित्तीय वर्ष 2024 25 में चयनित ओ डी एफ प्लस मॉडल ग्राम के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक खंड प्रेरक व सफाई कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण के तृतीय बैच का समापन ब्लॉक सभागार पूरनपुर में हुआ, तृतीय बैच में प्रतिभागियों ने गांव का भ्रमण कर प्रयोग में किया जा रहा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में जाना /
आरसी सेंटर पर पहुंचकर प्रतिभागियों ने केंचुए की खाद के बारे में जानकारी ली, सूखा कचरा और गीला कचरा के बारे में जानकारी लेते हुए सूखता गड्ढा फिल्टर चैंबर आदि के बारे में जाना आर आरसी सेंटर ढका पूरनपुर में भ्रमण के बाद मास्टर ट्रेनर असीम  ने बताया कि अपने गांव को कैसे ओ डी एफ प्लस बना सकते हैं और ओ डी एफ प्लस बनाने की शपथ भी दिलाई ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन परी संपत्तियों का संचालन एवं रखरखाव को बहुत सरल भाषा में जाना ओ डी एफ प्लस गांव बनाने के लिए चयनित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान महेश यादव , उर्मिला देवी, शालिनी देवी, बग्गा सिंह, राम चंद्र, प्रियंका देवी,पंचायत सहायक सुनीता देवी, जसविंदर कौर राधा, शोभित शर्मा,सफाईकर्मी देवी राम, हेमलता,ओमबाबू, तौफीक अहमद, एडीओ पंचायत अजय देवगन ,क्लर्क राजकुमार सफाई कर्मी पप्पू प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर आशुतोष तिवारी, डाटा ऑपरेटर_देवेश यादव,देवेंद्र भाई,श्री कृष्ण वर्मा (TA) आदि का विशेष सहयोग रहा/

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।