UP:जनपद मीरजापुर से सासंद अनुप्रिया पटेल ने जीत हैट्रिक लगाई
संवाददाता क्षत्रपाल मौर्य
भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत ने जीत दर्ज की लोकसभा मिश्रिख की जनता का आभार प्रकट किया,
हरदोई 32 लोकसभा मिश्रिख से भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत ने जीत दर्ज की लोकसभा मिश्रिख की जनता का आभार प्रकट किया, और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त किया,भाजपा के टिकट से लगातार दूसरी बार लोकसभा में पहुंचे सांसद अशोक रावत ने कहा की लोकसभा मिश्रिख क्षेत्र में विकास करना ही हमारी प्राथमिकता रहेगी हमने पहले भी विकास किया है, उसी को देखकर जनता ने हमें आशीर्वाद प्रदान किया है हम लगातार मिश्रिख क्षेत्र की जनता को आभार व्यक्त करते हैं मीडिया से बात करते वक्त बोले अशोक रावत अरविंद सिंह तोमर अतरौली हरदोई
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
संवाददाता क्षत्रपाल मौर्य
बताते चलें कि एनसीसी कैडेट्स पूरे मडियाहू नगर का भ्रमण करते हुए आम जन को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया, एनसीसी की छात्राएं वृक्ष लगाए जीवन बचाएं, बंजर धरती की यही पुकार वृक्ष लगाकर करो सिंगार के नारे से मडियाहू नगर को गूंजायमान कर दिया।
फर्रुखाबाद से ज्ञानचंद राजपूत।
Leave a Comment: