विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 98 यूपी बटालियन के कैट 314 के छात्र-छात्राओं द्वारा बुधवार को भव्य रैली का आयोजन किया गया ।
बताते चलें कि एनसीसी कैडेट्स पूरे मडियाहू नगर का भ्रमण करते हुए आम जन को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया, एनसीसी की छात्राएं वृक्ष लगाए जीवन बचाएं, बंजर धरती की यही पुकार वृक्ष लगाकर करो सिंगार के नारे से मडियाहू नगर को गूंजायमान कर दिया।
Leave a Comment: