आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब तस्करी पर अनवरत प्रहार के क्रम में सोनभद्र पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा 01 ट्रक में लोड 800 पेटी में 15540 बोतलों में 6337.440 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू विस्की ब्राण्ड (शराब व ट्रक का कुल अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये) बरामद कर 01


 पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये गये प्रहारक अभियान की निरन्तरता में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ0 चारू द्विवेदी निकट पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस, थाना हाथीनाला एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तैयार किये गये प्रभावी एवं अचूक आसूचना संजाल द्वारा प्राप्त इनपुट से दिनांक 11.03.2024 को त्वरित कार्यवाही करते हुए समय 01.55 बजे रात्रि में हाथीनाला दुद्धी मार्ग पर खड़े 01 अदद ट्रक संख्या HR69B9904 में लोड 800 पेटी में 15540 बोतलों में 6337.440 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू विस्की (कुल शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये ) की बरामदगी कर 01 नफर अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना हाथीनाला पर मु0अ0सं0-12/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पछताछ करने पर बताया कि ट्रक का मालिक विजय उर्फ वीरेन्द्र जाट पुत्र हरिराम, निवासी ग्राम सिसाना, थाना खरखौदा, जनपद सोनीपत हरियाणा है। उसी ने यह शराब मेरी जानकारी व उपस्थिति में सोनीपत में लोड करके पुराने जूट के बोरे का फर्जी कागजात देकर कहा कि रास्ते में कोई पूछे तो बता देना कि ट्रक में पुराना जूट का बोरा भरा हुआ है और यह कागजात दिखा देना जिससे किसी को संदेह नही होगा और बोला कि तुम इस ट्रक को लेकर दुमका (झारखण्ड) पहुँचो वहाँ पर शराब किसको देनी है फोन करके बातउंगा । शराब पहुंचाने के बदले में मुझे एक लाख रुपये देने के लिए ट्रक मालिक विजय ने वादा किया था। जिस कारण सब कुछ जानते हुए भी अधिक पैसे प्राप्त करने के लालच में अवैध शराब लेकर जा रहा था ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण-
01.सतीश नान्दल(जाट) पुत्र स्व0 प्रताप सिंह, निवासी ग्राम उदेसीपुर, पोस्ट पाणची जांटान, थाना गन्नौर, जिला सोनीपत हरियाणा उम्र लगभग 58 वर्ष (ट्रक ड्राइवर)।

वांछित अभियुक्त का विवरण-
1.विजय उर्फ वीरेन्द्र जाट पुत्र हरिराम, निवासी ग्राम सिसाना, थाना खरखौदा, जनपद सोनीपत हरियाणा (वाहन स्वामी) ।


बरामदगी का विवरण:-
1.800 पेटी में 15540 बोतलों में 6337.440 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू विस्की ब्राण्ड (अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये) ।
2.एक अदद ट्रक संख्या- HR69B9904 (अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये) ।
4.01 अदद एन्ड्रायड मोबाइल बरामद ।
5.नगद 4500/- रुपये बरामद । 
6.चार अदद कुटरचित प्रपत्र ।

गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-
01.प्रभारी निरीक्षक प्रणय प्रसून श्रीवास्तव थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र  ।
02.निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा प्रभारी एसओजी/स्वॉट जनपद सोनभद्र । 
03.निरीक्षक आबकारी रविनन्दन व अमित कुमार मय हमराह जनपद सोनभद्र ।
04.उ0नि0 अमित त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सोनभद्र । 
05.उ0नि0 प्रेमशंकर मिश्र थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र।
06.हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 जगदीश मौर्या, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया स्वाट/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
07.हे0का0 प्रकाश सिंह, हे0का0 सौरभ राय, का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र ।
08.हे0का0 विष्णूशंकर उपाध्याय, हे0का0 रामाश्रय यादव, हे0का0 विनोद यादव थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र।
सोनभद्र से मणिशंकर सिन्हा की रिपोर्ट

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।