इसमें सबसे ज्यादा कलेक्शन 186.05 करोड़ रुपये इस फिल्म ने अपने तेलुगु संस्करण से किया। फिल्म के हिंदी संस्करण की कमाई पहले सात दिनों में 92.50 करोड़ रुपये रही है।


‘केजीएफ’ सीरीज की फिल्मों से हिंदी पट्टी में अपनी धमक जमाने वाले फिल्म निर्देशक प्रशांत नील की नई फिल्म ‘सलार पार्ट 1 सीजफायर’ का हिंदी भाषी क्षेत्रों में कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। फिल्म पहले हफ्ते में सौ करोड़ रुपये का कलेक्शन करने से चूक गई है। ये कलेक्शन हालांकि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 1 द राइज’ के हिंदी संस्करण के पहले हफ्ते के कलेक्शन से तीन गुने से भी ज्यादा है लेकिन प्रशांत नील की ही पिछली फिल्म ‘केजीएफ 2’ के हिंदी संस्करण के पहले हफ्ते के कलेक्शन से ये आधे से भी कम है।

Salaar Part 1 ceasfire Hindi collections comparison with KGF Chapter 2 Baahubali 2 Pusphpa Part 1 the rise

पहले हफ्ते में 300 करोड़

अभिनेता प्रभास अभिनीत फिल्म ‘सलार पार्ट 1’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में कुल 308 करोड़ रुपये का कारोबार देश भर में किया है। इसमें सबसे ज्यादा कलेक्शन 186.05 करोड़ रुपये इस फिल्म ने अपने तेलुगु संस्करण से किया। फिल्म के हिंदी संस्करण की कमाई पहले सात दिनों में 92.50 करोड़ रुपये रही है। अन्य भाषाओं में इसने तमिल में 15.20 करोड़ रुपये, मलयालम में 9.65 करोड़ रुपये और कन्नड़ में 4.60 करोड़ रुपये कमाए हैं। करीब 270 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हिट का तमगा पाने के लिए करीब 540 करोड़ रुपये कमाने होंगे।

‘केजीएफ’ वाले प्रशांत नील

निर्देशक प्रशांत नील ने अपना करियर साल 2014 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म ‘उग्रम’ से शुरू किया था। लेकिन, 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘केजीएफ 1’ और बीते साल रिलीज हुई फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने प्रशांत नील का नाम देश के हर सिनेप्रेमी तक पहुंचा दिया। फिल्म ‘केजीएफ 1’ ने जहां रिलीज के पहले हफ्ते में सभी भाषाओं को मिलाकर सिर्फ 98.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं इसकी सीक्वल ‘केजीएफ 2’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया।
 

Salaar Part 1 ceasfire Hindi collections comparison with KGF Chapter 2 Baahubali 2 Pusphpa Part 1 the rise

‘केजीएफ 2’ ने मचाया तहलका

फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही 523.75 करोड़ रुपये का कारोबार करके एक नया रिकॉर्ड बनाया था। इस फिल्म का कलेक्शन इसकी मूल भाषा कन्नड़ से ज्यादा हिंदी में रहा। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में हिंदी में 268.63 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 85.47 करोड़ रुपये, तमिल में 50.45 करोड़ रुपये, तेलुगु में 87.85 करोड़ रुपये और मलयालम में 31.35 करोड़ रुपये कमाए थे।
 

Salaar Part 1 ceasfire Hindi collections comparison with KGF Chapter 2 Baahubali 2 Pusphpa Part 1 the rise

पुष्पा

‘पुष्पा पार्ट 1’ से काफी आगे

फिल्म ‘सलार’ की तुलना अगर अल्लू अर्जुन की सुपहहिट फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 1 द राइज’ से करें तो ये फिल्म कहीं आगे हैं। फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 1 द राइज’ ने सभी भाषाओं के संस्करण मिलाकर रिलीज के पहले हफ्ते में सिर्फ 152.15 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया था। हिंदी संस्करण की कमाई इस दौरान सिर्फ 26.89 करोड़ रुपये रही थी, जबकि फिल्म ने तेलुगु में 106.44 करोड़ रुपये, तमिल में 10.68 करोड़ रुपये और मलयालम में 8.14 करोड़ रुपये कमाए थे।
 

Salaar Part 1 ceasfire Hindi collections comparison with KGF Chapter 2 Baahubali 2 Pusphpa Part 1 the rise

‘बाहुबली 2’ से इतना पीछे

साउथ सिनेमा की अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज फिल्मों में पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अब भी फिल्म ‘बाहुबली 2 द कन्क्लूजन’ के ही पास है। फिल्म ‘बाहुबली 1 द बिगनिंग’ ने जहां पहले हफ्ते में हिंदी में सिर्फ 46.80 करोड रुपये कमाए थे, वहीं इसकी सीक्वल की पहले हफ्ते में सिर्फ हिंदी में कमाई 247 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में सभी भाषाओं के संस्कऱणों को मिलाकर 539 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने तेलुगु में 203 करोड़ रुपये, तमिल में 64 करोड़ रुपये और मलयालम में 25 करोड़ रुपये की कमाई रिलीज के पहले हफ्ते में की थी।
 

Salaar Part 1 ceasfire Hindi collections comparison with KGF Chapter 2 Baahubali 2 Pusphpa Part 1 the rise

साउथ सिनेमा: पहले हफ्ते में

साउथ सिनेमा की पैन इंडिया फिल्मों का पहले हफ्ते का कारोबार इस प्रकार है:
 

फिल्म हिंदी तेलुगु  तमिल कन्नड़    मलयालम  कुल
बाहुबली 2 247.00 203.00 64.00 लागू नहीं 25.00  539.00
केजीएफ 2  268.63  87.85   50.45 85.47  31.35 523.75
सलार 1 92.50 186.05 15.20  04.60 09.65 308.00
पुष्पा 1 26.89 106.44  10.68 लागू नहीं 08.14  152.14

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।