राजमतीपुर के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा कोटे का राशन


राजमतीपुर के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा कोटे का राशन
******************
कोटेदार व अधिकारियों के बीच की नहीं सुलझ रही गुत्थी
*********कोटेदार का आरोप अधिकारी नहीं दे रहे बकाया खाद्न्न
----------------------------------------प्रधान के घर का चक्कर लगाने पर बिवश हो रही जनता
----------------------------------------सरकारी राशन न मिलने से राजमतीपुर ग्रामसभा में मचा हाहाकार
----------------------------------------जनपद प्रतापगढ़ के तहसील लालगंज अझारा के अन्तॅगत विकासखंड साँगीपुर का राजमतीपुर गाँव इन दिनों सुखिँयों में है क्योंकि क्षेत्रीय जनता को सरकारी राशन की दुकान से गल्ला नहीं मिल पा रहा है।इससे जनता में हाहाकार मचा है मौके पर जब संवाददाता ने हकीकत खँगाली तो कोटेदार दुगाॅवती मौयाॅ के प्रतिनिधि मंगेश मौयाॅ ने कहा कि मेरी दुकान का बकाया राशन संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से नहीं मिला है जिसकी मात्रा लगभग40 कुन्तल बताया जा रहा है।इन्होंने बताया कि मैंने आपूतिँ निरीक्षक लालगंज,उपजिलाधिकारी,जिलापूतिँ अधिकारी प्रतापगढ़ से क ई बार शिकायत की पर कोरे आश्वासन के शिवा अभी तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ ऐसे में जब तक बकाया राशन प्राप्त नहीं होगा मैं कहाँ से और कैसे वितरण करुँ ।अब अधिकारियों व कोटेदार की पेंच में पिस रही राजमतीपुर की निरीह जनता आखिर इनको इनका राशन चाहिए जनता का भला क्या कुसूर।वहीं सूत्रों की मानें तो आपूतिँ निरीक्षक लालगंज व जिलापूतिँ अधिकारी प्रतापगढ़ ने कहा है जल्द ही बकाया राशन उपलब्ध कराकर जनता की राशन संबंधित समस्या पर विराम लग जायेगा।अब देखना है अधिकारियों के आश्वासन सच साबित होता है या झूठ फिलहाल ये वक्त बतायेगा।
जनता की समस्या जनता की जुबानी।
क्या कहते हैं आपूतिँ निरीक्षक लालगंज।
क्या कहता है जिला आपूतिँ कायाॅलय प्रतापगढ़।।
क्या कहते हैं राजतीपुर प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह।।
अब तक टीवी के लिए प्रतापगढ़ से डा.राम कृष्ण पाण्डेय की विशेष रिपोटॅ

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।