ज़िला बदायूँ के कस्बा सहसवान के एक गांव इब्राहिमपुर गढ़ी में आज एक हादसा हो गया जिस हादसे में एक वृद्ध की मृत्यु हो गई 


ज़िला बदायूँ के कस्बा सहसवान के एक गांव इब्राहिमपुर गढ़ी में आज एक हादसा हो गया जिस हादसे में एक वृद्ध की मृत्यु हो गई 


अब तक न्यूज़ टीवी चैनल

और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर है जिनको सहसवान स्थित सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूचना पर सीओ सहसवान और थानाध्यक्ष भी सीएचसी सहसवान पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा। 
घटना आज लगभग 12 बजे की है सहसवान के एक गांव इब्राहिमपुर गढ़ी में नरेश की नवजात नातिन की मृत्यु हो गई थी तो पूरा गांव वहां एकत्रित था शीतलहर और अधिक सर्दी के कारण गांव के कुछ बुजुर्ग लोग चौपाल की एक पुरानी दीवार के सहारे आग जलाकर बैठे हुए थे तभी वो पुरानी दीवार अचानक से भरभराकर उन लोगों के ऊपर गिर गई जिसमें कई लोग दब गए गांव के सभी लोग दबे हुए लोगों को निकालने दौड़ पड़े और काफी मशक्कत के बाद उन लोगों को निकाला और उनको लेकर सहसवान स्थित प्राथमिक उपचार केंद्र लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने 70 वर्षीय रूमसिंह पुत्र कुंवरसेन को मृत घोषित कर दिया। घायलों में नरेशपाल पुत्र ईश्वरी 60 वर्ष,
रायसिंह पुत्र सुंदर 60 वर्ष व अवधेश पुत्र मनवीर 16 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखकर उनको ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया। अतिराज पुत्र उधलसिंह व भूरेसिंह पुत्र होरीलाल भी घायल थे उनको उपचार के बाद उनके परिजन अपने साथ ले गए।
मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे और मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

संवाददाता मुशाहिद रजा सहसवान बदायूं

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।