सीआरपीएफ के जवान से जमीन खरीदने के नाम पर ठगा  22 लाख रुपए डीएम एसपी को दिया शिकायत पत्र 


सीआरपीएफ के जवान से जमीन खरीदने के नाम पर ठगा  22 लाख रुपए डीएम एसपी को दिया शिकायत पत्र 

पटवाई : सीआरपीएफ के सगे चचेरे भाई  ने गांव के ही एक युवक से मिलकर 22 लाख रुपया जमीन खरीदने  के नाम पर ठग  लिया  सीआरपीएफ का जवान 30 वर्ष देश के प्रति सेवा करके जब अपने गांव 2017 में अपने घर लौटा तो जवान के चचेरे भाई ने फौजी पर ज्यादा पैसा देख अपने दोस्त संग फौजी को लूटना चालू कर दिया इस तरीके से फौजी से 22 लाख ठगी का मामला सामने आया है 

घटना पूरा मामला पटवाई थाना क्षेत्र के रहटगज गांव से जुड़ा है इसी गांव के सीआरपीएफ के जवान भोग राज शर्मा देश की सेवा करते करते 30 वर्ष बाद अपने गांव रहट गंज लौटे तो फौजी के चचेरे भाई  हरिपाल शर्मा ने अपने दोस्त चंद्रपाल और कृष्णपाल से मिलकर एक षड्यंत्र रचा 
सीआरपीएफ का जवान भोग राज ने अपने चचेरे भाई हरिपाल और इसके दो दोस्त कृष्णपाल और चंद्रपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझसे हरिपाल ने कहा कि भाई आपके पास में रुपया  है आप कृष्णपाल की 14 बीघा जमीन खरीद  लो मैं सही रेट में दिला दूंगा। फौजी के चचेरे भाई हरिपाल के द्वारा कृष्णपाल और चंद्रपाल को 22 लाख रुपया जमीन खरीदने के लिए दिया था फौजी ने जब 14 बीघा जमीन अपने चचेरे भाई हरिपाल और चंद्रपाल कृष्णपाल से बैनामा कराने के लिए कहा तो  तीनो लोग एकजुट हो गए और कहा कि तूने हमें कोई रुपया नहीं दिया है  सीआरपीएफ के जवान ने मंगलवार को रामपुर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपा है शिकायत पत्र में कहा है कि मैं 3 साल से लगातार थाने के चक्कर काट रहा हूं लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है शिकायत पत्र में लिखा है कि मुझसे पैसा भी लूटा गया और मेरे ही बेटों पर छेड़खानी के मुकदमे भी दर्ज कराने की कोशिश की जा रही है फौजी ने रामपुर एसपी को शिकायत पत्र देकर गुहार लगाई है कि मेरा पैसा दिला दिया जाए या मेरी जमीन।

रामपुर से अब तक के लिए राहुल कुमार की रिपोर्ट

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।