अखिलेश यादव ने जीत के बाद उन्नाव में मेट्रो चलवाने का किया वादा, कानपुर मेट्रो काे बताया सपा की देन


राजकीय इंटर कालेज के सभा स्थल पर मंगलवार को विजय यात्रा रथ की छत से जनसंबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सपा को जिताओ उन्नाव में भी मेट्रो चलेगी। कहा कि उन्नाव का कलम व तलवार का इतिहास रहा है। अखिलेश ने भाजपा को झूठी पार्टी बताकर सवालों में जनता से कई बार हामी भरवाई। अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो मेट्रो उन्नाव पहुंचेगी।

अखिलेश के जनसंबोधन के लिए सपाइयों ने सभा स्थल पर प्रमुख रूप से दो मंच बनाए थे। हालांकि वह उन मंचों पर नहीं पहुंचे और विजय यात्रा रथ बस की छत से ही जनता को संबोधित किया। कहा कि सपा सरकार बनने पर गंगा पार करके कानपुर से उन्नाव तक  मेट्रो बनाई जाएगी। कहा कि कानपुर की मेट्रो ट्रेन सपा की देन है। समाजवादी पार्टी ने ही कानपुर में नौ किमी तक इसकी शुरुआत की थी। वहीं उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उस समय भाजपा के जो नेता मौजूद थे। उन्हें आज नहीं बुलाया गया है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद अन्नू टंडन, विधायक इरफान सोलंकी, अमिताभ बाजपेई, एमएलसी सुनील साजन, आदि मौजूद रहे।

बैंक तुुम्हारी, सरकार तुम्हारी रुपया भी तुम्हारा: अखिलेश ने कहा कि सरकार ने जिस पीयूष जैन के घर पर छापा मरवाया वह सपा का नहीं है। कहा कि सरकार की बैंक है नोट की गड्डी में तो बैंक का नाम होगा। कहा कि सीडीआर (काल डिटेल रिपोर्ट) निकलवा लो, पता चल जाएगा।

मन बनाओ उन्नाव: अखिलेश ने कहा कि उन्नाव मन बनाओ, हमेशा सपा का साथ दिया है। इस बार भी सभी छह सीटें जितवाओ।नहीं रहा कोरोना का डर: सभा में मौजूद भीड़ के अलावा मंचों पर दिख रहे नेताओं में भी तमाम को कोरोना संक्रमण का डर नहीं रहा। बिना मास्क के लोग गुत्थम गुत्था खड़े रहे।टिकट की चाह में शक्ति प्रदर्शन ने बढ़ाई भीड़: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम से टिकट की लाइन में लगे नेताओं के बीच मतदाताओं में अपनी पकड़ दिखाने की होड़ रही। पुरवा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक उदयराज यादव और उत्तमचंद्र लोधी, भगवंतनगर विधानसभा अंकित सिंह परिहार सदर से अभिनव दीपक समेत कई नेता ने भीड़ के साथ मैदान पर पहुंचे। पूर्व मंत्री सुधीररावत सफीपुर, बांगरमऊ में पूर्व विधायक बदलू खां आदि ने जनसभा में भीड़ के लिए मोर्चा संभाला। मोहान में भी कई नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया।शंख गदा चक्र लेकर दिया संदेश: अखिलेश यादव ने कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं की ओर से भेंट किए गए शंख, गदा व चक्र लेकर फोटो पोज में दिखे। जिसे जनता के लिए एक बड़ा संदेश माना गया। 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।