शासन की मंशा के अनुरूप जनपद सीतापुर के परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में परीक्षा आयोजित कराई गई


शासन की मंशा के अनुरूप जनपद सीतापुर के परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में परीक्षा आयोजित कराई गई l परीक्षा ओएमआर सीट पर कराई गई जो परियोजना द्वारा सभी विद्यालयों को उपलब्ध कराई गई थी प्रत्येक विद्यालय में अन्य विद्यालयों से पर्यवेक्षक भेजे गए ताकि परीक्षा शुचिता पूर्ण ढंग से कराई जा सके l इसके अतिरिक्त डीएम द्वारा भी 445 जनपदीय अधिकारियों को निरीक्षण के लिए  लगाया गया था l जनपद में नामांकित 6 लाख 27 हजार परीक्षार्थियों में से 70% परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी l ओएमआर शीट की स्कैनिंग सरल ऐप के माध्यम से कराई जानी थी जो शिक्षकों के लिए बहुत ही कठिन साबित हुई l परीक्षा संपन्न होने के बाद शिक्षक शिक्षिकाएं सारे दिन परेशान रहे हालांकि शिक्षकों की मदद के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए थे लेकिन सरवर न होने के कारण कंट्रोल रूम भी खेल रहे l बीएसए अजीत कुमार ने बताया कि सरवन होने की वजह से दिक्कत हो रही है l उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है जल्द ही सुधार कर लिया जाएगा l कहां जा सकता है कि शिक्षक पास लेकिन सिस्टम फेल रहा l अब तक टीवी न्यूज़ चैनल सीतापुर से लक्ष्मीकांत बाजपाई की खास रिपोर्ट

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।