जनपद सीतापुर घटना में संलिप्त 02 हत्याभियुक्त गिरफ्तार


जनपद सीतापुर
घटना में संलिप्त 02 हत्याभियुक्त गिरफ्तार
दिनांकः-06.10.2022
 जनपद सीतापुर में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु एवम् वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही व गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री घुले सुशील चंद्रभान द्वारा निरन्तर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

    उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी. सिंह के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी मिश्रित श्री सुशील कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में थाना मछरेहटा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 296/22 धारा 302/201 भादवि में वांछित 02 अभियुक्तों 1.भागीरथ पुत्र भूरा 2.श्रीमती प्रेम लता पत्नी भागीरथ निवासीगण लोधखेरवा कुसौली थाना संदना जनपद सीतापुर को सूरजपुर चौराहे से गिरफ्तार कर अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया है।

•    गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम/पता-
1.भागीरथ पुत्र भूरा निवासी लोधखेरवा कुसौली थाना संदना जनपद सीतापुर।
 2.श्रीमती प्रेम लता पत्नी भागीरथ निवासी लोधखेरवा कुसौली थाना संदना जनपद सीतापुर।

•    बरामदगी-.एक अदद लोहे का बाँका रक्त रंजित, साइकिल, मृतक का बैग व झोला।

•    पुलिस टीम थाना मछरेहटा-
1.प्र0नि0 रामप्रकाश
2.उ0नि0 अजीत वर्मा
3.हे0का0 अबूहादी खान
4.का0 सुनील कुमार
5.म0का0 खुशबू

•    स्वाट टीमः-
1.प्रभारी स्वाट सत्येन्द्र विक्रम सिंह
2.का0 रवी वर्मा
3.का0 अंकुर चौधरी
4.का0 आनन्द विश्वकर्मा
5.का0 राहुल कुमार
अब तक टीबी न्यूज़ चैनल सीतापुर से क्राइम ब्यूरो रिर्पोट धीरज मिश्रा

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।