धामपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया विजयदशमी पर्व


धामपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया विजयदशमी पर्व धामपुर :- आज धामपुर नगर में विजयदशमी का पर्व बड़े ही उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर धामपुर नगरवासियों के द्वारा अपने -अपने घरों में विजयदशमी का विशेष पूजन किया गया। इस अवसर पर नगीना रोड पर स्थित रामलीला बाग में दशहरा पर्व के मेले का आयोजन किया गया। मेले में बिसातखाने , खेल खिलौने, चाट पकौड़ी ,आदि की दुकानें लगी ।मेले में आसपास के ग्रामीण एवं नगरीय जनता ने हजारों की संख्या में पहुंचकर मेले का आनंद लिया । रामलीला बाग समिति द्वारा मेले में रावण वध की लीला का प्रदर्शन किया गया‌ । तथा रावण के पुतले का दहन किया गया ।
मेले के रास्ते में राजनैतिक एवं गैर राजनितिक संगठनों ने अपने अपने कैंप लगाकर मेले में भाग लेने आयी जनता का स्वागत किया गया। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी धामपुर मनोज सिंह, सीओ धामपुर श्रीमति इंदू सिध्दार्थ, कोतवाल धामपुर माधौ सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।