सीतापुर मोहर्रम के अवसर पर अंतिम जुलूस यानी आठवीं का जुलूस नम आंसुओं के बीच या हुसैन या हुसैन की सदाए के साथ जुलूस निकाला
सीतापुर मोहर्रम के अवसर पर अंतिम जुलूस यानी आठवीं का जुलूस नम आंसुओं के बीच या हुसैन या हुसैन की सदाए के साथ जुलूस निकाला गया सुबह 10 बजे इमामबाड़ा सज्जादिया में मजलिस आयोजित हुई उसके बाद मकामी अंजुमन के साथ दूसरे जनपदों की अंजुमनो , हरदोई, मोहान, जैदपुर, ने नौहे खानी व सीनाजनी का मातम किया दोपहर तीन बजे मोहल्ला शेख सराय हाजी साहब इमामबाड़े से गहवारा निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में अजादारो ने बोसा दिया व दुवाएं मन्नतें मांगी उसके बाद जुलूस हाजी साहब कर्बला पहुंचकर अलविदाई नौहे पठ़कर जुलूस को बढ़ाया गया जुलूस में बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोग मौजूद थे। अब तक टीवी न्यूज़ चैनल सीतापुर से लक्ष्मीकांत वाजपेई की खास रिपोर्ट
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, InstagramTwitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
आवश्यक सूचना
जनपद आजमगढ़ के सभी पत्रकार
एवं सम्मानित नागरिकों तथा अधिकारी
कर्मचारी बंधुओं को सूचित किया जाता है
उघम नाम का कोई पत्रकार अब तक टीवी
चैनल एक काम नहीं कर रहा है चैनल
को बदनाम करने की साजिश
Leave a Comment: