काहे सड़क ना बनावत
काहे सड़क ना बनावत
ब्रेकिंग मथुरा पुजारी की पत्नी ने पुजारी सहित तीन पर लगाया गैंगरेप आया आरोप
ब्रेकिंग मथुरा
पुजारी की पत्नी ने पुजारी सहित तीन पर लगाया गैंगरेप आया आरोप
कथा के बहाने विवाहिता को ले जाकर बंधक बनाकर गेंग रेप किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।इस मामले विवाहिता ने मंदिर के पुजारी के अलावा अन्य दो लोगों पर बारी बारी से बलात्कार करने का आरोप,लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है, शिकायत किए जाने से बौखलाए बलात्कार आरोपियों ने विवाहिता को जान से मारने और उसके पति को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी है।
थाना गोविंद नगर इलाके के जयसिंहपुरा की एक कलोनी की रहने वाली विवाहिता का कहना है कि उसके पति दाऊजी मंदिर में पुजारी है और वह 25 सितंबर को कथा करने के लिए गए हुए थे ,इसके कुछ समय बाद चौक बाजार स्थित दाऊजी मंदिर के पुजारी राकेश पुत्र प्रभु दयाल उसके घर पर आए, और उन्होंने कहा कि तुम्हारे पति ने तुमको बुला रहे है। जिस पर विवाहिता राकेश पुजारी के साथ चली गई। जब विवाहिता ने दाऊजी मंदिर पर जाकर देखा कि वहां कोई पूजा नहीं हो रही है तो उन्होंने कहा कि पूजा नीचे मंदिर पर चल रही है जिस पर विवाहिता वहां गई तो पहले से ही अन्य 2 लोग और मौजूद थे। जिस पर महिला को कुछ शक हुआ तो महिला वहां से जाने लगी इसी बीच तीनों लोगों ने मुझ को जबरन पकड़ लिया और मुझ को बंधक बनाकर मेरे साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। विवाहिता का यह भी आरोप है कि 5 दिन तक राकेश पुजारी, गौरव अग्रवाल, सुमन्त शास्त्री, ने मेरे साथ जबरन बलात्कार किया और मुझे बंधक बनाकर तहखाने में रखा गया।
महिला मौका देख कर आरोपियों के चुंगल से निकल गई जिस के बाद वह अपने घर पहुंची और पूरा घटनाक्रम अपने परिवार को बताया जिस पर विवाहिता को लेकर उसके परिजन गोविंद नगर थाने पहुंचे सुनवाई ना होने पर विवाहिता एसएसपी कार्यालय पहुंची यहां अधिकारियों ने बलात्कार पीड़िता को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया और पीड़ित विवाहिता को गोविन्द नगर थाने भेज दिया।
यहां पुलिस ने विवाहिता की एक ना सुनी और उल्टा ही विवाहिता को थाने से फटकार कर भगा दिया यह बात हम नहीं कह रहे हैं यह खुद बलात्कार पीड़िता कह रही है ।
इसी से आहत होकर विवाहिता आज एक बार फिर से एसएसपी कार्यालय पहुंची यहां उसने अपनी व्यथा अधिकारियों को बताई। अधिकारियों ने पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। अब देखना होगा कि इस बलात्कार पीड़िता को पुलिस से न्याय कब तक मिल पाता है या वह इसी प्रकार दर-दर की ठोकर खाती रहेगी
ब्यूरो चीफ आलोक तिवारी जनपद मथुरा
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
यमुना पुल के शिव मंदिर परिसर मे सालो से दशहरा वाले दिन दशानन रावण की पूजा की जाती है
मुलायम के स्वास्थ्य में सुधार संतोषजनक नहीं है।
Leave a Comment: