मुलायम के स्वास्थ्य में सुधार संतोषजनक नहीं है।
मुलायम के स्वास्थ्य में सुधार संतोषजनक नहीं है।
यमुना पुल के शिव मंदिर परिसर मे सालो से दशहरा वाले दिन दशानन रावण की पूजा की जाती है
मथुरा-जहां देशभर में दशहरे के मौके पर रावण का पुतला दहन किया जाता है,वहीं मथुरा में एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है,यमुना पुल के शिव मंदिर परिसर मे सालो से दशहरा वाले दिन दशानन रावण की पूजा की जाती है,लंकेश भक्त मंडल लोगों को जागरुक करने का प्रयास करता है और पुतला न दहन न करने का आग्रह भी करता हैं,साथ ही रावण की अच्छाइयों के बारे में भी बताते हैं और यह लोग रावण को अपना आदर्श मानते हैं .और कहते हैं दशानन का पुतला दहन न केवल अपमानजनक है .बल्कि हर साल ऐसे आदर्श व्यक्तित्व का पुतला जलाना इस देश की संस्कृति के खिलाफ है। हम इसका विरोध करते हैं
रावण वंशी लंकेश भक्त मंडल के लोगो कहना है कि रावण त्रिकालदर्शी थे .चारों वेदों के ज्ञाता थे . परम शिव भक्त थे उन्होंने जीवन भर सीता माता को हाथ नहीं लगाया. हिन्दू धर्म में व्यक्ति के मरने के बाद केवल एक वार ही उसका अंतिम संस्कार किया जाता है. फ़िर हमारे आदर्श ओर शिव भक्त रावण का पुतला बार-बार क्यों दहन किया जाता है . जो हमारे समाज के साथ दुर्व्यवहार की भावना से हमारे कुल के राजा का बार-बार दहन किया जाता है. जो सरासर गलत है. भगवान रावण की पूजा की जानी चाहिए ना कि हर वर्ष उनका दहन किया जाना उचित है. रावण हमारे कुल के राजा थे और परम ज्ञानी थे.आज हमने हर वर्ष की भांति उनकी पूजा अर्चना की है.
रावण राम के आचार्य थे और सीता उनकी पुत्री थी उन के संस्कारों को पाठ्यक्रम में लाना चाहिए रावण का पुतला दहन नहीं किया जाना चाहिए . अगर अबकी बार जहां पुतला दहन होगा उन कमेटियों के लोगों के खिलाफ लंकेश भक्त मंडल के लोग एफ आई आर दर्ज कराएंगे.
पुतना दहन से प्रदूषण को को बढ़ावा
देना है पुतला दहन से देश में बड़ी संख्या में प्रदूषण होता है इस पर भी सरकार को रोक लगानी चाहिए..
बाइट ओमवीर सारस्वत रावण भक्त
अब तक टीवी चैनल जनपद मथुरा ब्यूरो आलोक तिवारी
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
मुलायम के स्वास्थ्य में सुधार संतोषजनक नहीं है।
गुरुवार, 06 अक्टूबर 2022 के मुख्य सामाचार
सुल्तानपुर दोस्तपुर के कुख्यात गैंगेस्टर राम सागर यादव पुत्र कालीदीन यादव की लाखों की सम्पत्ति हुई कुर्क
Leave a Comment: