सुल्तानपुर दोस्तपुर के कुख्यात गैंगेस्टर राम सागर यादव पुत्र कालीदीन यादव की लाखों की सम्पत्ति हुई कुर्क


सुल्तानपुर
दोस्तपुर के कुख्यात गैंगेस्टर राम सागर यादव पुत्र कालीदीन यादव की लाखों की सम्पत्ति हुई कुर्क

मजिस्ट्रेट संग राम सागर यादव के गांव पहुँचा भारी पुलिस बल

उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के मुकदमे में हुई कार्रवाई

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार

(सुल्तानपुर) शासन की मंशा के अनुरूप गंभीर अपराधों में संलिप्त होकर अपराध से अर्जित संपत्ति की जब्तीकरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर के अनुपालन में तथा पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा  के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना दोस्तपुर क्षेत्र के ग्राम गोरई निवासी शातिर अपराधी राम सागर यादव पुत्र कालीदीन यादव द्वारा अपराध से करीब ₹ 700000 की सम्पत्ति को श्रीमान उप जिला मजिस्ट्रेट कादीपुर व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दोस्तपुर प्रवीण यादव व भारी पुलिस बल की मौजूदगी जब्त किया गया तथा मुनादी कराकर आदेश का प्रभावी पालन किया गया । गांव वालों से अपील की गई कि अपराध से दूर रहे तथा अवैध तरीके से संपत्ति को अर्जित ना करें । उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्त आपराधिक कृत्यों में कई वर्षों से संलिप्त रहा है तथा लगातार आपराधिक कृत्यों में अपने गैंग के सदस्यों के साथ सक्रिय है। इसके विरूद्ध कई गम्भीर अपराध जनपद सुलतानपुर व अन्य जनपदों में पंजीकृत है। अभियुक्त राम सागर यादव ने अपने आपराधिक कृत्यों से गैंग के सदस्यों के सहयोग से सम्पत्ति अर्जित किया है ।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।