उपजिलाधिकारी मनोज सिंह ने किया शराब का दुकानों का निरिक्षण
उपजिलाधिकारी मनोज सिंह ने किया शराब का दुकानों का निरिक्षण
आप एवं आपके परिवार को विजयदशमी पर्व के शुभावसर पर हार्दिक बधाई
✍✍✍
????जय श्रीराम????
आप एवं आपके
परिवार को विजयदशमी
पर्व के शुभावसर पर
हार्दिक बधाई...!
भगवान श्रीराम
की कृपा से आप
सदैव उन्नति के पथ
पर अग्रसित रहें...!!
मैं रावण हूं l
पाप से भरा, दुष्ट, शैतान l
मेरी हसी
अट्टहास करती हुई l
आपके कानों में
अनुनाद उत्पन्न करती हुई l
मन और दिल के पुण्य को
भेदती हुई l
दिन दूनी रात चौगनी बढ़ती हुई l
मेरे भय से कांपते हुए ,
हाथ जोड़े लोग,
बदन थरथराते हुए l
मेरे कदमों में सिर झुकाये हुए l
कुछ चले आ रहे लड़खड़ाते हुए l
मैं ही तो हूं,
तमराज किलविष में,
मैं ही तो हूं,
हर विष में l
हर बद्दुआओं में भी हूं मैं,
दूसरों के लिए अनहित करने वाली
हूं विश में l
रात के अंधेरा सा मैं,
दिन के उजाले को हराता हूं l
आपकी अपनों की चालाकियों में
खुद को बसाता हूं l
हर बार मुझे
मारने की कोशिश बेकार करते हो l
दिल को बहलाने की कोशिश तमाम
करते हो l
जबकि मेरा नाम जलाने से
मेरी आत्मा तो नहीं जलती है l
वह तुम्हारे अंदर के तम से
तो और चमकती है l
मैं मर जाऊंगा,
गर मेरी आत्मा को मार सको l
जो जो मुक्त हो हर पाप से
उससे कहो की मुझपर वार करो l
आप सभी को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दशहरा की ढेरों शुभकामनाएं , लेकिन उतनी ही शुभकामनाएं जितनी अगले वर्ष तक दशहरा आने तक चल सकें l
धन्यवाद
फिर मिलेंगे अगले वर्ष, यूं ही मुस्कुराते ,खिलखिलाते,लहलहाते l
अपने अंदर रख रावण तुम, जय श्री राम बोलते रहना l
पाप देख कर,पापी की गर्दन तुम पकड़ते रहना l
कितने रावण मार सकोगे बस ये तुम गिनते रहना l
दिल में रख मुझकों तुम गुमशुद ,औरों से मिलते रहना l
रावण
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
उपजिलाधिकारी मनोज सिंह ने किया शराब का दुकानों का निरिक्षण
मध्य प्रदेश दतिया सेवड़ा का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल संकुआ धाम |
Leave a Comment: