अग्नीपथ योजना को लेकर सिद्धार्थनगर कलेक्ट्रेट परिसर में आम आदमी पार्टी ने धरना व प्रदर्शन किया
राजेश कुमार शास्त्री ब्यूरोचीफ सिद्धार्थनगर
Suvichar in Hindi status , शुभ विचार स्टेटस हिंदी में
आदमी जिंदगी में उतना ही बड़ा कर सकता है ,
जितना बड़ा वह सोच सकता है !!
हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो जितनी वह
देता है , वरना या तो खुद रोओगे ,या
वो आपको रुलायेगा !!
यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा
'आप 'शब्द का , उसके बाद 'हम ' का और सबसे
कम 'मैं 'शब्द का उपयोग करना चाहिए !!
इज्जत हमेशा इज्जतदार लोग ही करते है , जिनके पास
खुद इज्जत नही वो किसी दुसरे को
क्या इज्जत देंगे !!
रिश्ते तोड़ने तो नही चाहिए लेकिन जहां कदर ना हो
वहां रिश्ते निभाने भी नही चाहिए !!!
रिश्तेदारी और दोस्ती में मिठास रखने के लिए सिर्फ़
एक ही शर्त है दिल इस्तेमाल करे दिमाग नहीं !!
वक्त तेरा लाख शुक्रिया जो भी सिखा
तुझसे ही सीखा है !!
बेहतर यही होगा की आप कोशिश करे शायद
इसमें आप नाकामयाब हो जाए और उससे कुछ
सीखें बजाये इसके की आप कुछ करे ही नहीं !!
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
जीतने का मजा तब ही आता है , जब सभी
आपके हारने का इंतजार कर रहे हो !!
जिस चीज में आपका Interest है उसे करने का कोई
Time Fix नही होता , चाहे रात के 1 ही क्यों न बजे हो !!
हर किसी के लिए Available मत रहो , क्योंकि जो चीज
आसानी से मील जाती है उसकी कोई कद्र
नहीं करता !!
हर इन्सान को परछाई और आईने की तरह ही दोस्त
बनाने चाहिए , क्योंकि परछाई कभी साथ नही
छोड़ती और आईना कभी झूठ नही बोलता !!!
एक अच्छा दोस्त बुरे वक्त को भी
अच्छा बना देता है !!
इंतजार मत करो जीतना तुम सोचते हो जिंदगी
उससे कई ज्यादा तेजी से निकल रही है !!!
अपनी मेहनत के पसीने में इस तरह से भीग जाओ ,की
गर्म हवा भी ठंडी लगने लगे !!
दुनिया की लगभग हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है ,
सिर्फ एक कामयाबी ही है , जो ठोकर खाने के
बाद ही मिलती है !!
क्रोध मस्तिष्क के दीपक को
बुझा देता है दोस्तों !!
सफलता तभी मिलती है जब आपके सपने
आपके डर से बड़े हो जाते है !!
लोग जब पूछते है की आप क्या काम करते है ,
तो असल में वो हिसाब लगाते है की
आपको कितनी इज्जत देनी है !!
हमेशा दूसरों की सफलता के बारे में जानने के
बजाये ख़ुद की सफलता पर
काम करना चाहिए !@!
अगर आप अपनी गलतियों से सिख लेते है ,
तो गलतिया आपके लिए सीढ़ी है !!
नहीं खाई ठोकरे सफ़र में तो मंजिल की अहमियत
कैसे जानोगे , अगर नहीं टकराए ग़लत से
तो सही को कैसे पहचानोगे !!!
कितना अच्छा होता अगर जीवन की सारी परेशानियाँ ,
Status जैसी होती जो 24 घंटे बाद अपने आप
ही delete हो जाती !
तू रख वो हौसला वो मंजर भी आयेगा , प्यासे के पास
चलकर समंदर भी आयेगा , थक हार के न रुकना ए
मंजिल के मुसाफ़िर , मंज़िल भी मिलेगी
मिलने का मजा भी आयेगा !!
रिश्ते वही कामयाब होते है जो दोनों तरफ़ से निभाए
जाते है , एक तरफ़ से सेक कर तो रोटी
भी नही पकाई जा सकती !!
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
कोई कहता है दुनिया प्यार से चलती है ,,
कोई कहता है दुनिया दोस्ती से चलती है ,
मैंने अजमाया तो पता चला की
दुनिया मतलब से चलती है !!!
सबकुछ पाने वाले बहुत कुछ ख़ोया करते है ,
इस दुनिया में हँसने वाले अक्सर बहुत
रोया करते है !!
वो करो जो आपको पसंद है , लोगो की चिंता मत करो
क्योंकि लोगो का कम है कमी निकालना ,
लोग तो भगवान में भी कमी निकाल देते है ,
फ़िर हम तो इन्सान है !!
जिनको हम और हमारी बातें अच्छी नही लगती ,,
उन्हें पूरा हक़ है हमें ब्लॉक करने का !!
नफ़रत भी नहीं है तुमसे , गुस्सा भी नही हूँ ,
और तेरी जिंदगी का अब हिस्सा भी
नहीं हूँ !!
रिश्ते और पौधे दोनों एक जैसे होते है ,
लगाकर भूल जाओ तो दोनों
सुख जाते हैं !!!
लोग क्या कहेंगे ?
पहले दिन हँसेंगे
दूसरे दिन मज़ाक उड़ाएंगे ,
और तीसरे दिन भूल जायेंगे ,
इसलिए लोगो की परवाह मत करो ,
याद रखना जिंदगी आपकी है लोगो की नही !!
बात उससे ही करो जो तुमसे बात करना चाहे ,
यूं किसी के पीछे पड़ कर खुद को जलील
करवाना अच्छी बात नही
सच्चाई हमेशा खामोश रहने वाले इंसान के अंदर
ही मिलती है , झूठ बोलने वाले तो हमेशा
शोर मचाते रहते है !!
motivational status in Hindi
जिंदगी में अगर सबसे अच्छा सोचना है ,
तो सर्वप्रथम किसी का बुरा सोचना
बंद करना होगा !!
सही बात ,,,
सबसे ज्यादा सच्चे किस्से शराब खाने ने सुने है ,
वो भी हाथों में जाम लेकर ,,,,,
और सबसे ज्यादा झूठ अदालत ने सुने है ,
वो भी हाथों में गीता और कुरान लेकर !!
एक प्रणाम
कई परिणाम बदल देता है !!
अभिमान नही होना चाहिए की मुझे किसी की
जरुरत नही पड़ेगी , और ये वहम भी नही
होना चाहिए की मेरी जरुरत
सबको पड़ेगी !!
प्रेम कभी अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए
नहीं होता , प्रेम हमेशा एक दूसरे के सुख -दुःख
में साथ और भावनाओं को समझने
के लिए होता है !!
मौन सबसे अच्छा उत्तर है , ऐसे व्यक्ति के लिए
जो आपके शब्दों को महत्त्व नहीं देता !!
दिखावें के शरीफ बनने की आदत नहीं है हमारी ,
शब्द चाहे जैसे भी हो खुलेआम बोलते है !!
दर्द कितना खुशनसीब है जिसे पा कर लोग अपनों
को याद करते है , और दौलत कितनी बदनसीब
है जिसे पा कर लोग अक्सर अपनों
को भूल जाते है !!
भविष्य इस बात पर निर्भर करता है की आज
आप क्या कर रहे है !!
ज़रूरी नहीं की सारे सबक किताबो से ही सीखे ,
कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते
भी सीखा देते है !
वक्त अच्छा हो या बुरा गुजर ही जाता है ,
लेकिन बातें और लोग हमेशा
याद रहते है !!
जो आपके लिए रोता हो ना , उसे कभी मत छोड़ना
क्योंकि नसीब वालो को ही ऐसे चाहने
वाले मिलते है !!
इन्सान सिर्फ़ एक ही बात से अकेला पड़ जाता है
जब उसके अपने ही उसे ग़लत समझने लगे !!
हम बुरे है तो बुरे ही सही कम से कम
हम अच्छे होने का दिखावा तो
नही करते !!
हर किसी को अच्छा समझना छोड़ दो ,
क्योंकि अन्दर से लोग वो नही होते
जो बाहर से दीखते है !!
कभी भी दूसरों से उम्मीद मत रखो , क्योकि आपकी
उम्मीद ही आपके दुःख का कारण बनती है !!
अगर आप किसी की खुशियों का कारण नही बन सकते,
तो किसी के दुखो का कारण भी न बनें !!!
मत जिओ उनके लिए जो दुनिया के लिए खुबसुरत हो ,
जिओ उनके लिए जो तुम्हारी दुनिया
खुबसूरत बनाए !!
लगातार हो रही असफलताओ से निराश नही होना
चाहीए , क्योंकि कभी - कभी गुच्छे की आखिरी
चाभी भी ताला खोल देती है !!
जल्द मिलने वाली चीजें ज्यादा दिन तक नही चलती ,
और जो चीजे ज्यादा दिन तक चलती है
वो जल्दी नही मिलती !!
वहीं लोग रहते है खामोश अक्सर जमाने में
जिनके हुनर बोलते है !
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
राजेश कुमार शास्त्री ब्यूरोचीफ सिद्धार्थनगर
राजेश कुमार शास्त्री ब्यूरोचीफ सिद्धार्थनगर
Leave a Comment: