रामलीला के मंच पर फिल्मी नृत्य — परंपरा से खिलवाड़ या सांस्कृतिक गिरावट।*
रामलीला के मंच पर फिल्मी नृत्य — परंपरा से खिलवाड़ या सांस्कृतिक गिरावट।*
मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत समस्त थानों की मिशन शक्ति टीम द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में महिलाओं/ बालिकाओं/छात्र/छात्राओं को किया जा रहा है जागरुक-*
*प्रेस नोट*
*जनपद-जौनपुर*
*दिनाँक-15.10.2025*
*मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत समस्त थानों की मिशन शक्ति टीम द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में महिलाओं/ बालिकाओं/छात्र/छात्राओं को किया जा रहा है जागरुक-*
*उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत* पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव, कस्बा, स्कूल, कालेज, बस स्टैण्ड सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर वृहद स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ शक्ति दीदी के रूप में जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है।
*इसी के क्रम में उ0नि0 श्रीमती कंचन पाण्डेय, प्रभारी चौकी शंकरमंडी मय टीम द्वारा तारा कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज में, थाना सरपतहा कि मिशन शक्ति टीम ने जूनियर हाई स्कूल अशोकपुर कला में,थाना मुगराबादशाहपुर की मिशन शक्ति ने गरिमा स्टडी सेंटर में, थाना बदलापुर मिशन शक्ति टीम ने ग्राम रैभानी, थाना मीरगंज मिशन शक्ति टीम ने ग्राम उमरी व प्रगति कोचिंग सेंटर में, थाना सुजानगंज मिशन शक्ति टीम ने जेपी इंटरनेशनल स्कूल में, थाना खेतासराय की मिशन शक्ति टीम ने कस्बा खेतासराय में, थाना बरसठी की मिशन शक्ति टीम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरसरा में, थाना मडियाहू मिशन शक्ति टीम में चिल्ड्रन गाइड स्कूल जोगापुर मडियाहू, थाना शाहगंज की मिशन शक्ति टीम ने एडीबीएम कॉन्वेंट स्कूल गोडिला शाहगंज, थाना केराकत मिशन शक्ति टीम ने महर्षि दयानंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय केराकत, थाना सिकरारा की मिशन शक्ति टीम ने गनापुर विद्यालय थाना सिकरारा, थाना गौराबादशाहपुर मिशन शक्ति टीम ने पूर्वांचल पब्लिक स्कूल कस्बा गौरा, थाना जफराबाद मिशन शक्ति टीम ने मां यशोदा विद्या मंदिर नाथूपुर थाना जाफराबाद, थाना सरायख्वाजा मिशन शक्ति टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय आदमपुर में, थाना पवारा की मिशन शक्ति टीम ने मालती देवी इंटर कॉलेज, थाना महाराजगंज के मिशन शक्ति टीम ने चिल्ड्रन स्कूल आर्ट ऑफ़ आर्ट्स महाराजगंज में थाना सिंगरामऊ की पुलिस टीम ने कंपोजिट विद्यालय सिंगरामऊ में, थाना खुटहन की पुलिस टीम दौलतपुर पिलकिछा ग्राम में, थाना नेवढ़िया की पुलिस टीम ने ग्राम नेवढ़िया तिवरान में महिलाओं, बालिकाओं व छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए पम्पलेट वितरित किया।*
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

राजेश कुमार सिद्धार्थ अबतक मीडिया ग्रुप के संपादक-इन-चीफ हैं, जिन्हें 25 वर्षों से अधिक का पत्रकारिता जगत में अनुभव प्राप्त है, और जो अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता से अबतक मीडिया ग्रुप
रामलीला के मंच पर फिल्मी नृत्य — परंपरा से खिलवाड़ या सांस्कृतिक गिरावट।*
थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने अपने अधीनस्थों को साथ लेकर चेकिंग अभियान चलाया वे काटा 12 हजार का चालान*
एसएसपी संजय कुमार वर्मा लगातार अधीनस्थों का जोश और मनोबल बढ़ा कर इनाम से भी नवाज रहे,वाकई में कप्तान हो तो ऐसा
Leave a Comment: