अलवर में हत्या के आरोपियों के नंगे पांव निकाला जुलूस साइकिल की रिम से है मला किया था भाई को बदमाशों से बचाने आया था युवक


अलवर में हत्या के आरोपियों के नंगे पांव निकाला जुलूस साइकिल की रिम से है  मला किया था भाई को बदमाशों से बचाने आया था युवक

 


बकखतल की चौकी पर चारों बदमाशों का जुलुस निकलतीअलवर पुलिस  

अलवर में करण मल्होत्रा हत्याकांड में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने उनका  जुलूस निकाला l पुलिस ने आरोपियों को फटे कपड़े में नंगे पांव सड़क पर  चलाया l इस  दौरान सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई  जिनमें से कई ने अपने मोबाइल से इस घटना का वीडियो भी बना लिया l


आरोपियों ने 9 अक्टूबर की रात को करण मल्होत्रा (24) पर लाठी डंडों से और साइकिल की रिम से हत्या करदी l हमले में युवक के भाई का भी हाथ टूट गया l पुलिस ने अजहरुद्दीन(28) औरमुनफेद (26) को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया l जबकि अली मोहम्मद(25) और शाहिद उर्फ सांडा (28) को आज गिरफ्तार किया है l पुलिस अब बाकी फरार आरोपियों की तलाश मैं जूटी हैं l


बखतल की चौकी पर करण मल्होत्रा हत्या कांड में मामले में शनिवार सुबह माहौल तनावपूर्ण हो गया था l अस्पताल में इकट्ठा हुए परिवार के लोगों ने हंगामा किया था l दोपहर बाद समझाइए इस पर धरना खत्म कर दिया गया l

पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह चार आरोपी बाय से मुनफेद , शाहिद उर्फसांडा , अली और अजरू,


पॉइंट में समझते हैं क्या था पूरा मामला

1 घात लगाकर बैठे हमलावरों ने किया था जानलेवा हमला l


एमआईए थानाधिकारी मोहन कुमार नेबताया 9 अक्टूबर को चिंटू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ स्कॉर्पियो से घर लौट रहा था बखतल की चौकी पर बैंक के पास ढाबा चलानेवाला कमला कॉलोनी निवासी मुन फेद खान अपने साथी दीनू और साहिल उर्फ सांडा अगरु इरफान, आशु युसूफ, साहिल हाकम, समेत करीब 10 लोगों केसाथ घात लगाए बैठाथा l आरोपियों ने लाठी डंडों से गाड़ी में तोड़फोड़ की और हमला कर दिया l चिंटू ने अपने चचेरे भाई करण को फोन करके बुलाया इसके बाद कारण अमित और अंगद मौके पर पहुंचे l.


बखतल की चौकी पर पुलिस ने जुलूस निकला जिसे देखने के लिए आसपास के लोगों के भीड़ जमा हो गई l


2 पॉइंट में समझते हैं


थाना अधिकारी ने बताया बीच बचाव करने केदौरान अली और मुनफेद ने साइकिल की रिम से करण केसिर पर वार किया जिससे वह गंभीररूप से घायल होकर गिरपड़ा l चिंटू पर लोहे की राड से हमलाकिया जिससे उसका एक हाथ फैक्चर हो गया l आरोपी पाले खान ने देसी कट्टे से फायर करने की कोशिश भीकी  लेकिन गोली नहीं चली l हमरा के बाद आरोपी फरार हो गए l करण और चिंटू को अस्पताल लेजाया गया जहां 10 अक्टूबर को करण की इलाज के दौरान मौत होगई l चिंटू ने 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराईहै 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram, Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।


Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।