मीडियाकर्मियों से बोले राहुल- आपको जो सही लगे करिए लेकिन आप पर हिंसा होगी तो मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को मीडिया के एक धड़े पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट में कहा- दुखद! कई मीडिया साथी केवल एक व्यक्ति का चेहरा दिखाते हैं, विपक्ष की आवाज को दबाते हैं। वे इसे जनता तक नहीं पहुंचने देते। क्या उस व्यक्ति ने कभी आपके लिए आवाज उठाई..? उन्होंने आगे कहा, 'आपको जो सही लगे वो करिए लेकिन यदि आपके खिलाफ अन्याय-हिंसा होगी तो मैं अतीत में आपके साथ था और भविष्य में भी आपके साथ रहूंगा।'  इससे पहले एक अन्‍य ट्वीट में राहुल गांधी ने रविवार को गोवा के मुक्ति दिवस पर गोवा वासियों को बधाई दी और गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। राहुल ने ट्वीट किया- गोवा के लोगों को उनके मुक्ति दिवस पर मेरी शुभकामनाएं। हम आपरेशन विजय (1961) के दौरान पुर्तगालियों को हराने वाले सैनिकों और शहीदों को सलाम करते हैं।उल्‍लेखनीय है कि राहुल शनिवार को अमेठी में बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ जगदीशपुर से हरिमऊ गांव तक भाजपा भगाओ- महंगाई हटाओ नारे के साथ एक पदयात्रा निकाली। इस मौके पर उन्‍होंने भाजपा और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कड़े हमले किए। उन्‍होंने कहा था कि हिंदुत्ववादी सिर्फ झूठ की राजनीति करता है, उसका सच्चाई से कुछ लेना-देना नहीं होता। हिंदुत्ववादी का काम झूठ का इस्तेमाल करना और झूठ का इस्तेमाल कर जनता से सत्ता छीनने का उपाय करना होता है।कांग्रेस नेता ने कहा कि मौजूदा वक्‍त में लड़ाई हिंदू और हिंदुत्ववादी के बीच है। हिंदू का रास्ता सत्याग्रह होता है जबकि हिंदुत्ववादी का रास्ता सत्‍ताग्रह। हिंदू सच्चाई के लिए लड़ता है और सच्चाई की राह पर चलता है जबकि हिंदुत्ववादी झूठ के रास्ते पर चलता है, हिंसा और नफरत फैलाता है। मालूम हो कि स्मृति ईरानी के हाथों बीते लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से हारने के बाद इस क्षेत्र में राहुल की सक्रियता काफी कम हो गई थी लेकिन उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की आहट के बीच वह एकबार फ‍िर इस क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।