बैंक को एकमुश्त निपटान योजना का लाभ देने के लिए रिट पर परमादेश जारी नहीं किया जा सकता : सुप्रीम कोर्ट
बैंक को एकमुश्त निपटान योजना का लाभ देने के लिए रिट पर परमादेश जारी नहीं किया जा सकता : सुप्रीम कोर्ट
कस्बेवासियों के विरोध पर नगर पंचायत को आखिरकार पुरवाना ही पड़ा गढ्ढा
कस्बेवासियों के विरोध पर नगर पंचायत को आखिरकार पुरवाना ही पड़ा गढ्ढा
तिंदवारी(बाँदा)।काली देवी मंदिर के बगल से बने नगर पंचायत के मैरिज हाउस का गेट काली देवी प्रांगण से होने व नगर पंचायत द्वारा काली देवी मंदिर प्रांगण में वाटर हार्वेस्टिंग टैंक बनाये जाने को लेकर कस्बेवासियों ने नगर पंचायत के कार्यालय में पहुंच कर जमकर विरोध जताया। विरोध के चलते चेयरमैन प्रतिनिधि को बन रहे वाटर टैंक को पुरवाना ही पड़ा।
कस्बे में नगर पंचायत का मैरिज हाल काली देवी मंदिर के बगल से बना हुआ है, इसका मुख्य द्वार सड़क की ओर न होकर मन्दिर के प्रांगण की ओर बना है, जिससे शादी समेत अन्य कार्यक्रमों में कूड़ा कचरा व गन्दगी मंदिर में भी फैलती है, जिसको लेकर कस्बेवासियों ने नगर पंचायत कार्यालय जाकर एक सप्ताह पहले विरोध किया था।जिसमें चेयरमैन प्रतिनिधि ने गढ्ढ़े को पुरवाने का आश्वासन दिया था। मगर नगर पंचायत ने एक सप्ताह बाद भी गढ्ढ़े को पुरवाने का कार्य नही किया ,जिसके चलते शनिवार को पुनः कस्बेवासियों ने एकत्र होकर नगर पंचायत के खिलाफ हल्ला बोल दिया और ''चेयरमैन की मनमानी नही चलेगी, नही चलेगी" जैसे नारो से नगर पंचायत के कार्यालय को गुंजायमान कर दिया। कस्बेवासियों के विरोध को भाँपते हुए आखिर कार चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल को बन रहे गढ्ढ़े को तत्काल प्रभाव से पुरवाना ही पड़ा। तब जाकर कस्बेवासियों का विरोध समाप्त हुआ।
इस दौरान किसान नेता राजेन्द्र द्विवेदी,पूर्व नपा अध्यक्ष बृजेश सिंह, रामबाबू सोनी , देवीदीन कुशवाहा, कृष्णा कुशवाहा, राजाराम कुशवाहा,रामपाल सिंह, दुलारे कुशवाहा, सहित भारी संख्या में कस्बेवासी मौजूद रहे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
बैंक को एकमुश्त निपटान योजना का लाभ देने के लिए रिट पर परमादेश जारी नहीं किया जा सकता : सुप्रीम कोर्ट
ब्यूरो रिपोर्ट निजाम अली पीलीभीत विश्व रिकार्ड_19 DEC
ब्रेकिंग न्यूज मिर्जापुर छानवे क्षेत्र के अंतर्गत जोधिपुर खमरिया के शान्ति देवी पति रामअभिलाख जो कि उसके जमीन पर अवैध तरीके से भवन निर्माण किया जा रहा है
Leave a Comment: