सीतापुर! किसान मंच राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सचिव अखिल भारतीय प्रधान संगठन उ प्र शिव प्रकाश सिंह द्वारा जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री से की गई


सीतापुर! किसान मंच राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सचिव अखिल भारतीय प्रधान संगठन उ प्र शिव प्रकाश सिंह द्वारा जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री से की गई शिकायतों पर सीतापुर सांसद राकेश राठौर ने डी एम व मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर कार्यवाही की मांग की है!शिव प्रकाश सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत विकास खंड महमूदाबाद के लिए सी डी ओ द्वारा पूर्व में ही नियम से अधिक भुगतान होने के कारण रोक लगाते हुए अन्य ब्लाकों में सिर्फ वर्ष 2023-24 के भुगतान हेतु आदेशित किया था परंतु महमूदाबाद खंड विकास अधिकारी (प्रभारी भुगतान) द्वारा आदेश को दरकिनार कर छह करोड़ पचास लाख का भुगतान कर दिया गया?साथ ही आदेश उलंघन करके वर्ष 2024-25 का भुगतान भी किया गया!शिव प्रकाश ने इस फर्जीवाड़े की जांच प्रदेश स्तरीय गोपनीय व ईमानदार टीम से कराने की मांग की है!शिव प्रकाश सिंह ने मा० मुख्यमंत्री को प्रेषित शिकायत पत्र में तहसील लहरपुर ग्रा पं नवीनगर अंतर्गत हरगांव लहरपुर मार्ग के उत्तर चौदह एकड़ श्रेणी चार की जमीन को प्रशासन की मिली भगत के चलते फर्जी तरीके से श्रेणी एक में तब्दील कर की जा रही अवैध प्लाटिंग व सीतापुर लखीमपुर मार्ग वि०खं० खैराबाद ग्रा० प़० टिड़वा चिलौला गाटा संख्या -378 पर हुए औद्योगिक पट्टे पर निर्मित अवैध भवन जांचोपरांत आरोप सिद्ध होने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने व वि०खं० ऐलिया ग्रा०पं० कचनार में सीतापुर गोला मार्ग स्थित तालाब खाता संख्या -987 रकबा लगभग सत्रह एकड़ हाई कोर्ट आदेश पर हुईं जांच में अवैध कब्जेदारी का आरोप सिद्ध होने के बावजूद अलग-अलग विकास खंडों में स्थित उपरोक्त तीनों भू खंडों पर भू माफियाओ द्वारा की जा चुकी अवैध कब्जेदारी प्रशासनिक अमले की कार्य शैली पर एक ऐसा सवालिया निशान हैं जिसका जवाब जिला प्रशासन को मा० मुख्यमंत्री द्वारा जांच आदेश की जांच में देना होगा!

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।