शिक्षा वह दूध है जो पियेगा वह गरजेगा- सिद्धार्थ
राजेश कुमार सिद्धार्थ ने आज आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिवस हम सबके लिए गर्व और प्रेरणा का संदेश लेकर आता है।
उपज बढ़ोतरी अभियान के अन्तर्गत 1544 कुंटल पति हे0 गन्ना प्राप्त करने पर आज चीनी मिल लोनी में गन्ना के वरिष्ठ अधिकारियों और ED रोशन लाल टामक के द्वारा 15000 रू के साथ सम्मानित किए गए
उपज बढ़ोतरी अभियान के अन्तर्गत 1544 कुंटल पति हे0 गन्ना प्राप्त करने पर आज चीनी मिल लोनी में गन्ना के वरिष्ठ अधिकारियों और ED रोशन लाल टामक के द्वारा 15000 रू के साथ सम्मानित किए गए डी सी एम श्रीराम शुगर द्वारा हरियाली किसान बाजार शहाबाद के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गन्ना उपज बढ़ाओ,खुशहाली लाओ योजना के अन्तर्गत चयनित हरियांवा,अजबापुर लोनी एवं रूपापुर चीनी मिल के 1500 कुंतल प्रति हैक्टेयर से अधिक उपज लेने वाले 150 प्रगतिशील किसानों को माननीय उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ,श्रीमती रजनी तिवारी द्वारा स्मृति चिन्ह और रु 50000/25000/15000 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसमें महोली गन्ना समिति के भूड़िया कचूरा निवासी शुभकरण सिंह एवं बेनियापुर निवासी डॉ कौशल पाण्डेय को रु पन्द्रह- पन्द्रह हजार का नकद पुरस्कार देकर माननीय मंत्री जी ने सम्मानित किया ।उपस्थित किसानों ने इस बार और अधिक उपज लेने का संकल्प लिया । कार्यक्रम में स्मॉल ट्रैक्टर ,पावर वीडर,और मैकेनिकल ट्रेंच प्लांटर भी किसानो को वितरित किए गए।इस अवसर पर डी सी एम शुगर समूह के सी.ई.ओ. रोशन लाल टामक ने अधिक उपज लेने के लिए आवश्यक उपाय , शरदकाल में अधिक से अधिक ट्रेंच विधि से बुवाई ,भूमि एवं बीज उपचार,गन्ना बंधाई,मिट्टी चढ़ाई, और गन्ना प्रजाति को 0118/को 15023 / कोलखo14201/ को 16202 प्रजातियों की समय से बुवाई के लिए अपील की ।अपर आयुक्त गन्ना बी बी शुक्ला,उप गन्ना आयुक्त डॉ आर.डी द्विवेदी, डी सी एम श्रीराम शुगर के सी. ओ. ओ. आशुतोष त्रिपाठी ,चारों चीनी मिल के इकाई प्रमुख एवं सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ एच. के. त्रिपाठी, आरजू जैदी एवं अनुज चौहान ने किया ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
राजेश कुमार सिद्धार्थ ने आज आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिवस हम सबके लिए गर्व और प्रेरणा का संदेश लेकर आता है।
जनपद फतेहपुर के ब्लॉक गाजीपुर अन्तर्गत ग्राम बेसंडी में किसान कांग्रेस की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (मध्य जोन) आनन्द प्रकाश वर्मा (भैया जी) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
Leave a Comment: