जयपुर /बांसवाड़ा: राजस्थान के कई जिलों में गुरुवार को मूसलाधार बारिश हुई। भारी बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं। बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ में नदी में एक कार तैरने लगी। बड़ी ही मुश्किल से कार में सवार तीन लोगों की जान बचाई गई। नदी में कार बहने का वीडियो सामने आया है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
इस बीच मौसम विभाग का मानना है कि राजस्थान के अनेक हिस्सों में भारी बारिश का दौर अभी कुछ दिन जारी रहने की संभावना है। विभाग ने बृहस्पतिवार को भी राज्य में अनेक जगह अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर एवं उदयपुर जिलों में अति भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इसके अलावा भी सिरोही, नागौर, पाली एवं टोंक समेत दर्जन भर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।
इन जिलों में अगले 4 दिन तक होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन-चार दिन राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभागों के कुछ भागों में मध्यम से भारी एवं कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभागों के कुछ भागों में माध्यम से कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभागों के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। जोधपुर संभाग में पांच से सात सितंबर तक कहीं-कहीं भारी एवं अतिभारी बारिश होगी। बृहस्पतिवार सुबह तक 24 घंटों में राज्य के दौसा, उदयपुर, बूंदी एवं बांसवाड़ा जिलों में भारी बारिश तथा राज्य के अनेकों स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश सिकराय (दौसा) में 104 मिलीमीटर हुई।
नदी में बहने लगी कार
बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ में झमाझम बारिश के चलते नदी उफान पर है। राठधनराज के गांव जकोडिया के पास एक कार नदी में गिर गई। उफनती नदी में कार गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की जिंदगी मुश्किल में घिर गई। ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर रस्सियां डाली और कार को नदी से बाहर निकाला। इससे तीन लोगों की जान बच गई।
यहां देखें वीडियो
रिपोर्ट- राजा सोनी, बांसवाड़ा
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: