इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश की एक महिला को कुछ मनचले परेशान करते हुए दिखाई दे रहे हैं. असल में लड़के महिला को विदेशी समझकर उसे अभद्र इशारे कर रहे थे, लेकिन जब महिला ने उन्हें हिंदी में जवाब दिया, तो वे दंग रह गए. महिला का करारा जवाब अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, और नेटिजन्स उसकी बहादुरी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.
महिला के साथ यह घटना तब हुई, जब वह वीडियो व्लॉगिंग करते हुए एक टूरिस्ट प्लेस पर घूम रही थी. वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि महिला के पीछे-पीछे चल रहा लड़कों का एक ग्रुप उसे देखकर गलत इशारे कर रहा है. यही नहीं, एक लड़के ने फ्लाइंग किस तक दे दिया. लेकिन तभी महिला ने पलटकर ऐसा करार जवाब दिया कि लड़कों के होश उड़ गए.
अरुणाचल का नाम नहीं सुना क्या?’
वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही महिला मनचलों को हिंदी में जवाब देती है, तो लड़कों के चेहरे का रंग एकदम से उड़ जाता है. इसके बाद एक चौंकते हुए पूछता है, हिंदी आती है? इस पर महिला भड़कते हुए कहती है, मैं भी इंडियन हूं. अरुणाचल का नाम नहीं सुना कभी?
इसके बाद महिला ने लड़कों से पूछा कि वे कहां से हैं, तो उन्होंने खुद को बरेली का बताया. बात में महिला ने अपने फॉलोअर्स को बताया कि लड़के आपस में धीमी आवाज में उसकी मजाक भी बना रहे थे.
वीडियो में महिला कहती है कि वह नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ होने वाले भेदभाव से तंग आ चुकी है. इसी वजह से उसने चुप रहने की बजाय लड़कों को करारा जवाब देना जरूरी समझा. महिला ने आगे कहा कि यह वीडियो उन लोगों के लिए एक सबक है, जो नॉर्थ ईस्ट के लोगों को इंडियन नहीं समझते.
यहां देखिए वीडियो
@tomartalks नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 3 लाख 23 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कमेंट सेक्शन में लोग महिला की हिम्मत की जमकर सराहना कर रहे हैं और ऐसी सोच रखने वालों को खूब लताड़ रहे हैं.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: