मध्य प्रदेश के नीमच में डोल ग्यारस पर्व पर निकलने वाले जुलूस का मुस्लिम समाजजनो द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. खास बात ये है कि भगवान पर फूलों की बारिश कहीं और से नहीं मस्जिद के ऊपर से की गई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.


इन दिनों देश में हिंदू मुस्लिम विवाद की तस्वीर सामने आना आम बात हो गई है. खासतौर पर जुलूस और समारोह पर पथराव होना या डीजे ढोल बजाने पर विवाद होना आज के समय में कोई बड़ी बात नहीं है. इसके बावजूद आज भी देश में भाईचारा कायम है. कई ऐसी तस्वीरें भी समय-समय पर सामने आती हैं, जो इस भाईचारे को मजबूत करती और कौमी एकता की मिसाल पेश करती नजर आती हैं.

 

ऐसी ही एक तस्वीरें एमपाी के नीमच जिले के जीरन नगर से बुधवार रात को सामने आई. यहां हिंदुओं के डोल ग्यारस पर्व पर निकलने वाले जुलूस का मुस्लिम समाजजनो द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. खास बात ये है कि भगवान पर फूलों की बारिश कहीं और से नहीं मस्जिद के ऊपर से की गई. मुस्लिम युवाओं ने अपने हिंदू भाइयों पर पुष्प वर्षा के साथ-साथ उनको डोल ग्यारस की शुभकामनाएं दी. उनकी खुशी में शामिल हुए.

 

झूमते नाचते हुए दिखाई दिए लोग

दरअसल डोल ग्यारस पर जीरन नगर के प्रमुख 11 मंदिरों से ढोल सजाकर इसमें भगवान को विराजित कर नगर भ्रमण करवाने की परंपरा हैं. बुधवार शाम को भी यह जुलूस पहले नगर के तालाब पर पहुंचा. इस जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे, बूढ़े और युवा शामिल हुए. जो डीजे और ढोल ढमाकों की धुन पर झूमते नाचते हुए दिखाई दिए.

जुलूस में शामिल अखाड़े के कलाकारों ने गुलाल उड़ाया और हैरतअंगेज करतब दिखाये. यहां सभी डोल में विराजमान भगवान की सामूहिक आरती पूजा की गई. प्रसाद वितरण के बाद डोल के साथ जुलूस नगर भ्रमण पर निकला. जब यह जुलूस नगर के बस स्टैंड के पास स्थित मस्जिद के सामने पहुंचा तो मुस्लिम समाज के लागों ने अपने हिंदू भाइयों और डोल में विराजित भगवान पर पुष्प वर्षा की.

मुस्लिम युवकों ने की भगवान की पूजा

मस्जिद के सामने ही मुस्लिम युवकों ने डोल में विराजित भगवान की पूजा अर्चना की और डोल भी उठाया. हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देती यह तस्वीर आज के वातावरण में काफी सुकून देने वाली है, जब देशभर से सांप्रदायिकता की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. ये तस्वीरें उन लोगों के मुंह पर भी तमाचा है जो सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की फिराक में हमेशा रहते हैं.

मुस्लिम समाज ने हिंदू देवी देवताओं पर मस्जिद से फूल बरसा कर कट्टरपंथियों के मुंह पर करारा तमाचा दिया है. अब इस पुष्प वर्षा और भाईचारे का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही हैं.

 

 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।