जनपद कासगंज से है जहां विकास खंड अमापुर के ग्राम पंचायत देवरी के मजरा नगला 63 में आज दिनांक 24 अगस्त 2025 से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा था। इसी पावन अवसर पर नगला 63 के सभ्रान्त व्यक्तियों ने एटा कासगंज के पूर्व सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया को फीता काटने हेतु आमंत्रित किया था। उनके साथ वर्तमान क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा सदर विधायक देवेंद्र राजपूत व अन्य भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नगला 63 में पधारे। इसी क्रम मे श्रीमद् भागवत महापुराण के पंडाल में पूर्व सांसद राजू भैया ने भागवत महापुराण का फीता काटकर उद्घाटन किया। और अपने उद्बओधन् में श्रीमद् भागवत महापुराण में बताए गए अच्छे विचारों पर प्रकाश डाला। इसी के साथ उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही विशेष तौर से सरकारी शिक्षा के मामले में एक वक्तव्य कहा कि गरीबों को मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ अन्य चीज ------- भी फ्री दी जा रही हैं। इसी दौरान उन्होंने एक अन्य लिहाजे में स्टेज के पास पूर्व सांसद के वक्तव्य को कैमरे में कैद कर रहे पत्रकारों से अपने केमरे बंद करने और मौके पर सूट की गई वीडियो को डिलीट करने के लिए भी कहा गया।
जो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के अधिकारों का हनन था। इस तरीके के वक्तव्यों से आज के राजनेताओं की मानसिकता साफ जाहिर होती है कि राजनेताओं के आगे समाज को सही आयना दिखाने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों को कठपुतली समझा जाता है। इसी मौके पर क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा ने अपने उध्बोधन् में कहा कि भगवान श्री कृष्ण के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि उन्होंने हमेशा सत्य का साथ दिया और अनीति व अधर्म का संपूर्ण नाश किया। इसी मौके पर नगला 63 के साथ-साथ ग्राम पंचायत देवरी व समीपवर्ती ।क्षेत्र के काफी लोग उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट
रामेश्वर सिंह
जनपद कासगंज
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: