जौनपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में अल्फस्टीन गंज स्थित ज़िला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में प्रातः 10 बजे गोष्ठी आयोजित कर मंडल मसीहा, बीपी मंडल जी की 107 वीं जयंती मनाई गई।


 सर्वप्रथम उपस्थित सपाजनों ने मंडल आयोग के अध्यक्ष श्री बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल (बीपी मंडल) जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
          गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि बीपी मंडल साहब ने अपनी रिपोर्ट को तैयार करने के लिए पूरे देश का भ्रमण किया. उन्होंने देश की तीन हजार सात सौ 43 अन्य पिछड़ी जातियों की पहचान की और उन्हें समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए अपनी सिफारिशें दी.
         बीपी मंडल जी की रिपोर्ट ने 90 के दशक के बाद भारत की राजनीति को बदल कर रख दिया था. द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में उनकी रिपोर्ट ने लागू होने के साथ देश में भूचाल-सा ला दिया. रिपोर्ट के पक्ष और विपक्ष में पूरा देश बंटा गया. हर तरफ आन्दोलन करते हुए छात्र नौजवान सड़क पर थे. राजनीतिक रूप से कोई राजनीतिक दल इस रिपोर्ट और उसकी सिफारिशों का विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।आज उसी आंदोलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे बढ़ा रहे हैं, जातीय जनगणना कराकर पीडीए समाज को सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक राजनीतिक हिस्सेदारी देने का काम करेंगे।
और इस हिस्सेदारी को पाने के लिए 2027 में पीडीए कि सरकार बनाना जरूरी हो गया है।
ऐसे मंडल मसीहा को समाजवादी नमन करते हैं।
गोष्ठी को पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व विधायक राजनरायन बिंद, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, दीपचंद राम, श्यामबहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, लाल मोहम्मद राईनी, वीरेंद्र यादव आदि ने संबोधित करते हुए मंडल मसीहा के संघर्षों को याद किया।
गोष्ठी का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
अंत में उपस्थित सपाजनों ने नम आंखों से समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व.पारसनाथ यादव की इकलौती सुपुत्री एवं विधायक लकी यादव की इकलौती बहन कंचन यादव के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया तथा 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले, शकील अहमद, महाबली यादव, डॉ शबनम नाज़, डॉ जंगबहादुर यादव, इरशाद मंसूरी, नैपाल यादव, श्रवण जायसवाल, सैयद आरिफ, लक्ष्मीशंकर यादव, उमाशंकर पाल, हवलदार चौधरी, डॉ रामसूरत पटेल, राजेंद्र पाल धनगर, राहुल त्रिपाठी, गुलाब यादव रीठी, मालती निषाद, रामजतन यादव, नीरज पहलवान, कमाल आज़मी, शकील मंसूरी, ऋषि यादव, जितेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र सोनकर, संजय गौतम, श्याम नारायण बिंद, आनंद गुप्ता, आलोक सिंह यादव, ज़मीर हसन अफ़रोज़, विवेक यादव, प्रदीप पाल, रविन्द्र मौर्य, अरविंद यादव, राजेश यादव, आरिफ एडवोकेट, अरविंद सोनकर, अखिलेश यादव अमजद अंसारी सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।